चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होगा और इसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। वहीं, टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। शोएब अख्तर के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत सकती है क्योंकि वह इस टूर्नामेंट की प्रमुख दावेदार है।
इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने एक ऐसी टीम का नाम लिया है जो अपनी शानदार परफॉर्मेंस से पूरे टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल को उलट-पलट कर सकती है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने भी टूर्नामेंट के प्रमुख दावेदार के रूप में ऑस्ट्रेलिया और भारत का नाम लिया है। इसके अलावा, भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी इन दोनों टीमों को खिताब का प्रबल दावेदार माना है।
जानिए क्या बोले शोएब अख्तर
दरअसल, एक पाकिस्तानी चैनल को इंटरव्यू देते हुए शोएब अख्तर ने कहा, “जब भी कोई आईसीसी टूर्नामेंट होता है, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम जबरदस्त अंदाज में खेलती है।” उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान का सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से नहीं होना चाहिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया आईसीसी टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक टीमों में से एक है। इसके अलावा, शोएब अख्तर ने दावा किया कि इस चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने की बड़ी दावेदार है। इस दौरान उन्होंने राशिद खान की भी जमकर तारीफ की। राशिद खान पर बोलते हुए शोएब अख्तर ने कहा, “राशिद खान एक कमाल के खिलाड़ी हैं, जो अपनी टीम को एकजुट करने की शानदार काबिलियत रखते हैं।”
रिकी पोंटिंग और रवि शास्त्री ने भी की भविष्यवाणी
इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग और भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणियां की हैं। रिकी पोंटिंग ने कहा, “भारत और ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट में नजरअंदाज करना बेहद मुश्किल है। अगर आप इतिहास पर नजर डालें, तो देखेंगे कि जब भी आईसीसी इवेंट्स के बड़े फाइनल मुकाबले आते हैं, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया हमेशा खिताब की रेस में बने रहते हैं।” रवि शास्त्री ने भी भारत और ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी का प्रबल दावेदार बताया। उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया और भारत इस समय शानदार फॉर्म में हैं। इन दोनों टीमों को चुनौती देने के लिए बाकी टीमों को अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी।”