ICC Test Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की। जहां भारत के दो स्टार प्लेयर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को उनकी रैंकिंग में काफी गिरावट देखने को मिली है। बता दें पिछले कुछ मैचों में दोनों का खेल प्रदर्शन ज्यादा बढ़िया नहीं रहा है। जिसके कारण उनको टेस्ट रैंकिंग में नुकसान हुआ है। बता दें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था।
इस पायदान पर पहुंचे दोनों खिलाड़ी
ICC की तरफ से जारी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शुभमन गिल 3 पायदान खिसककर 52वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं श्रेयस अय्यर 6 पायदान खिसकर 48वें पायदान पर आ गए हैं। बता दें शुभमन गिल की टेस्ट रैंकिंग प्वाइंट 509 है। वहीं श्रेयस अय्यर की टेस्ट रैकिंग 534 है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बनाए इतने रन
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत को 28 रनों से हार मिली थी। वहीं इन दोनों खिलाड़ियों ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था। बता दें पहली पारी में शुभमन गिल ने 66 गेंदों में 2 चौके की मदद से 23 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में जीरो रन पर ही आउट हो गए थे। दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में 63 गेंदों में 1 छ्कका और 3 चौके की मदद से 35 रन बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में 31 गेंदों में 1 चौके की मदद से 13 रन ही बना पाए थे।
टेस्ट रैंकिंग में टॉप 6 बल्लेबाज
- केन विलियमसन- न्यूजीलैंड- 864 रैंकिंग
- जो रूट- इंग्लैंड- 832 रैंकिंग
- स्टीव स्मिथ- ऑस्ट्रेलिया- 818 रैंकिंग
- डेरिल मिचेल- न्यूजीलैंड- 786 रैंकिंग
- बाबर आजम- पाकिस्तान- 768 रैंकिंग
- विराट कोहली- भारत- 767 रैंकिंग