भारतीय टीम को आईपीएल के बाद बांग्लादेश की टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। आईपीएल के बाद भारत, बांग्लादेश दौरे पर रवाना होगा। भारत का यह बांग्लादेश दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को इस टीम में चुना जा सकता है। इस सीरीज के लिए जल्द ही बीसीसीआई की ओर से टीम का ऐलान किया जाएगा। दोनों क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के चयन में जुटे हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई की ओर से लगभग इस सीरीज के लिए टीम तय कर ली गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल और प्रियांशु आर्य की जोड़ी भारत के लिए खेलती हुई दिखाई दे सकती है। इसके अलावा प्लेइंग 11 में भी नए चेहरों को जगह मिल सकती है। आईपीएल 2025 में प्रदर्शन कर रहे कई बड़े खिलाड़ी इसमें शामिल हो सकते हैं।

ओपनिंग बल्लेबाजी में नजर आ सकते हैं ये दो खिलाड़ी
दरअसल, भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय खिलाड़ी वनडे मुकाबले खेलेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भारतीय टीम ने जीता था। ऐसे में कुछ खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से भी इस टीम में शामिल हो सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस सीरीज में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह नए कप्तान का ऐलान किया जा सकता है। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि रोहित शर्मा की जगह यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी किसे मिलती है और क्या बीसीसीआई युवाओं पर भरोसा जताएगी। दरअसल, अब तक टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही टीम की घोषणा की जा सकती है।
कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
इसके अलावा अब प्लेइंग 11 के चेहरे भी साफ होते हुए नजर आ रहे हैं। शुभमन गिल और प्रियांशु आर्य की ओपनिंग जोड़ी के अलावा नंबर तीन पर विराट कोहली भारतीय टीम को संभाल सकते हैं। वहीं नंबर चार पर श्रेयस अय्यर का नाम लगभग तय है और केएल राहुल नंबर पांच पर दिखाई दे सकते हैं। आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत का बल्ला एकदम शांत नजर आ रहा है, ऐसे में उन्हें टीम से बाहर जाना पड़ सकता है। जबकि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को टीम में चुना जा सकता है। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है क्योंकि आईपीएल में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी बेहद शानदार नजर आ रही है और बांग्लादेश के खिलाफ यह कारगर साबित हो सकती है।
भारतीय टीम प्लेईंग 11 बांग्लादेश के खिलाफ इस प्रकार हो सकती है:
शुभमन गिल (कप्तान), प्रियांश आर्य, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।