भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। दरअसल 6 दिसंबर से इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा। इससे पहले भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों की करारी मात दी थी। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया को परास्त करने में कामयाब होगी और सीरीज में बढ़त बनाएगी। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। यह एक डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। जिसके चलते अब सभी के मन में इसके समय को लेकर दुविधा उत्पन्न हो रही है।
दरअसल दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 22 नवंबर से खेला गया था। भारतीय समयानुसार पहला मुकाबला सुबह 7:30 बजे पर शुरू हुआ था। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच के समय को लेकर मन में दुविधा उत्पन्न हो रही है। चलिए जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होगा।
जानिए भारतीय समयानुसार कितनी बजे शुरू होगा मुकाबला?
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यहां डे-नाइट टेस्ट मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। मैच से पहले 9:00 बजे टॉस किया जाएगा। हालांकि यह मैच डे-नाइट टेस्ट होगा। जिसके चलते इसे पिंक बॉल से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में लंच के बाद रात का समय हो जाएगा। हालांकि भारतीय समय में हम इस मुकाबले को सुबह ही देख सकेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही देश के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमें इस सीरीज को जीतना चाहती है।
ऑस्ट्रेलिया को लगे दो बड़े झटके
भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो, ऑस्ट्रेलिया से तीन मुकाबले जीतने होंगे। जिसके चलते दूसरा टेस्ट मैच भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जबकि आस्ट्रेलिया को यदि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो भारत से बचे हुए सभी मुकाबले जितना होंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए भी दूसरा टेस्ट मैच बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके लग गए हैं। दरअसल स्टार बैट्समैन स्टीव स्मिथ दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इसके साथ ही जोश हैजलवुड भी दूसरे मैच में नहीं खेलेंगे।