जबलपुर सेंट्रल जेल में गैंगवॉर, कैदियों के दो गुट भिड़े, ब्लेड से किया एक-दूसरे पर हमला

जबलपुर जेल में संजू सारंग बादशाह और छोटू चौबे की गैंग के गुर्गे सजा काट रहे हैं दोनों ही जबलपुर के कुख्यात बदमाश है।

Published on -
नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में हुई गैंगवॉर

JABALPUR NEWS : नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में आज गैंगवॉर हुआ, इस दौरान दो गैंग के सदस्य आपस मे भिड़ गए, और एक दूसरे पर ब्लेड से हमला भी कर दिया। इस घटना में एक कैदी को चोट आई है, जिसे की इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

कैदियों को आई चोट 

जेल प्रबंधन का कहना है कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, और वर्तमान में करीब 3000 कैदी सजा काट रहे हैं। दरअसल जबलपुर जेल में संजू सारंग बादशाह और छोटू चौबे की गैंग के गुर्गे सजा काट रहे हैं दोनों ही जबलपुर के कुख्यात बदमाश है, जो कि अपनी गैंग के गुर्गे के साथ में है। दोनों वर्चस्व को लेकर आमने-सामने हो गए, जिसके चलते छोटू चौबे गैंग के सदस्य ऋतिक ने सारंग बादशाह पर हमला कर दिया। इस घटना में सारंग बादशाह के चेहरे पर चोट आई है।

एक-दूसरे पर किया हमला 
नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल के जेलर मदन कमलेश के अनुसार विचाराधीन  बंदी रितिक ने संजू सारंग जो की एक दूसरे के विरोधी है इनका आपस में विवाद हो गया था जिसके चलते रितेश ने संजू सारंग पर हमला कर दिया है। दोनों ही जबलपुर के कुख्यात बदमाश है और उनके खिलाफ हत्या हत्या के प्रयास लूट मारपीट अवैध वसूली के दर्जनों अपराध दर्ज है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News