भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच टेस्ट मैच खेलने वाली है। भारत को ऑस्ट्रेलिया से चार टेस्ट मैच जीतना जरूरी है। दोनों टीमों के बीच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस मैच के दौरान बारिश खेल में बाधा डाल सकती है। इस टेस्ट मैच के पांचों दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है।
दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को यह सीरीज हरानी होगी। जबकि भारतीय टीम को भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया से चार मुकाबले जीतना होंगे।
मैच में बारिश डाल सकती है बाधा
इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से करारी मात दी थी। जबकि दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया सरकार के मौसम विभाग की माने तो इस टेस्ट मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस मैच के पांचो दिन बारिश हो सकती है। हालांकि चौथे दिन 30% बारिश की संभावना बताई जा रही है।
यहां जानिए पांचो दिन का हाल
गाबा टेस्ट मैच के दौरान पहले और दूसरे दिन लगभग 50% बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसी के साथ 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है। जबकि तीसरे और चौथे दिन बारिश की संभावना कम है। हालांकि पांचवे दिन 40% बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में यह मैच बारिश के कारण बीच में कई बार रोका सकता है। हालाँकि अब देखना होगा कि भारतीय टीम इस मैच में क्या बदलाव करती है। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप होती हुई दिखाई दी थी। ऐसे में भारतीय टीम अपने बैटिंग ऑर्डर में बड़ा बदलाव कर सकती है। रोहित शर्मा एक बार फिर ओपनिंग जोड़ी के रूप में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। जबकि केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।