ICC ODI Rankings Update: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को वनडे रैंकिंग जारी की है। जिसमें टॉप 5 बल्लेबाजों में भारत के तीन बल्लेबाजों ने कामयाबी हासिल की है। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की है।
इन तीन खिलाड़ियों ने बनाई जगह
ICC की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में टॉप 5 में भारत के 3 बल्लेबाजों ने जगह बनाने में कायमबी हासिल की है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और किंग कोहली का नाम शामलि हैं। आपको बता दें कुछ समय पहले शुभमन गिल ने बाबर आजम को पीछे कर पहले पायदान पर कब्जा कर लिया था। हलांकि कुछ समय बाद ही वह दूसरे पायदान पर आ गए थे, तब से गिल पहले दूसरे पायदान पर अपने कब्जे को बरकरार रखे हुए हैं। जहां बाबर आजम 824 रेटिंग के साथ पहले पायदान पर हैं। वहीं शुभमन गिल 801 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर कब्जा किए हुए हैं। इसके अलावा विराट कोहली 768 रेटिंग के साथ तीसरे पायदान पर हैं।
रोहित शर्मा को हुआ फायदा
ICC वनडे रैंकिंग की ताजा लिस्ट में रोहित शर्मा को एक पायदान का फायदा हुआ है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाड़ी हैरी टेक्टर को पछाड़ते हुए 5 वें पायदान से 764 रेटिंग के साथ चौथे पायदान पर आ गए हैं। रोहित को टेक्टर के खराब प्रदर्शन का फायदा मिला है, क्योंकि उन्होंने काफी दिनों से वनडे मैच नहीं खेला है।