IPL के 14 साल के इतिहास में आखिर कितने खिलाड़ी हो चुके हैं हिट विकेट

Published on -

स्पोर्ट्स, डेस्क रिपोर्ट। शुक्रवार को खेले गए मैच के दौरान साई सुदर्शन सबसे विचित्र तरीके से आउट हुए। दरअसल वह किरोन पोलार्ड की धीमी गेंद को खेलने की कोशिश में हिट विकेट आउट हो गए। उनकी गेंद पर बल्लेबाज ने अपना संतुलन खो दिया और सुदर्शन का बल्ला स्टंप्स पर लग गया। आपको बता दें कि साई सुदर्शन पहले बल्लेबाज नहीं हैं जो हिट विकेट हुए हैं। इनके अलावा और भी खिलाडी हैं जो आईपीएल के इतिहास में हिट विकेट हुए हैं। इस विकेट से पहले आईपीएल में 12 खिलाड़ी हिट विकेट हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें – Bajaj Pulsar ने नए रंग में उतारी 250 की रेंज, यहाँ देखें पूरी डिटेल

सबसे ज्यादा हिट विकेट 2016 में हुए थे। इस साल तीन बल्लेबाज हिट विकेट आउट हुए थे। ये थे सनराइजर्स हैदराबाद के दीपक हुड्डा, सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर और सनराइजर्स हैदराबाद के युवराज सिंह। इस बीच 2012 में रवींद्र जडेजा (सीएसके) और सौरभ तिवारी (आरसीबी) के दो हिट विकेट भी हिट विकेटों के शिकार हुए। 2008 के उद्घाटन सत्र में हिट विकेटों के दो उदाहरण भी देखे गए जहां एम खोटे (मुंबई इंडियंस) और मिस्बाह उल हक (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) क्रमशः हिट विकेट आउट हुए थे।

यह भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दतिया दौरे पर, किये पितांबरा देवी के दर्शन

आईपीएल 2008 – एम खोटे मुंबई इंडियंस (एमआई)
आईपीएल 2008 – मिस्बाह-उल-हक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी)
आईपीएल 2009 – एस असनोडकर राजस्थान रॉयल्स (आरआर)
आईपीएल 2012 – आर जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)
आईपीएल 2012 – सौरभ तिवारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी)
आईपीएल 2016 – युवराज सिंह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

यह भी पढ़ें – मदर्स डे विशेष: मां सृष्टि का मूल है

आईपीएल 2016 – डी हुड्डा सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच)
आईपीएल 2016 – डेविड वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
आईपीएल 2017 – एस जैक्सन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)
आईपीएल 2019 – आर पराग राजस्थान रॉयल्स (आरआर)
आईपीएल 2020 – हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस (एमआई)
आईपीएल 2021 – जॉनी बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
आईपीएल 2022 – साईं सुदर्शन गुजरात टाइटन्स


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News