साल 2025 में बीसीसीआई की ओर से अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान किया गया था। इस लिस्ट में बीसीसीआई ने सबसे ज्यादा चौंकाने वाला निर्णय विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर लिया था। बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है, लेकिन बावजूद इसके इन दोनों खिलाड़ियों को ए प्लस कैटेगरी में रखा गया है। जिसके चलते इन खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से मोटी सैलरी दी जाती है। इस समय रोहित शर्मा और विराट कोहली बीसीसीआई से सबसे ज्यादा सैलरी लेने वाले खिलाड़ी भी हैं।
लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा दो खिलाड़ी और भी हैं जो उनके बराबर ही सैलरी बीसीसीआई से लेते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई महत्वपूर्ण मैचों में प्रदर्शन किया है और बच्चे-बच्चे की जुबान पर अपना नाम बिठाया है।
ये दो खिलाड़ी लेते हैं बराबर सैलरी
बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के बराबर सैलरी लेने वाले दो भारतीय खिलाड़ियों का नाम जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा है। बीसीसीआई की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ए प्लस कैटेगरी में चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया। विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा इसमें जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा का नाम है। इन चारों खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से सालाना 7 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 में खेलते हुए दिखाई देंगे, हालांकि रविंद्र जडेजा एशिया कप की टीम में शामिल नहीं हैं। रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
इसे लेकर छिड़ी थी चर्चा
हालांकि बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान जब किया गया था, तो यह चर्चाएं जोरों पर थीं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को ए प्लस कैटेगरी में कैसे शामिल किया गया है। दरअसल, आम तौर पर ए प्लस कैटेगरी में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं यानी T20, टेस्ट और वनडे। जसप्रीत बुमराह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं। बता दें कि एशिया कप 2025 T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसके चलते बुमराह इस फॉर्मेट में दिखाई देंगे, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली इसका हिस्सा नहीं होंगे।





