ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा, जानिए क्या आईपीएल 2025 में नजर आएंगे?

क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है। दरअसल उन्होंने कहा है कि रणजी ट्रॉफी का यह सीजन उनका आखिरी सीजन होगा। ऋद्धिमान साहा ने भारत की ओर से खेलते हुए कई शानदार पारियां खेली। उन्होंने जबरदस्त विकेटकीपिंग स्किल्स से टेस्ट क्रिकेट में एक अलग नाम कमाया।

Rishabh Namdev
Published on -
ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा, जानिए क्या आईपीएल 2025 में नजर आएंगे?

भारतीय क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है। भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेलने वाले ऋद्धिमान साहा का यह रणजी सीजन आखिरी सीजन होगा। दरअसल इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।

दरअसल उन्होंने कहा कि यह रणजी ट्रॉफी का सीजन उनका आखिरी सीजन होगा। इसके बाद वे क्रिकेट के मैदान पर टीम को रिप्रेजेंट नहीं करेंगे। बता दें कि आईपीएल में ऋद्धिमान साहा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जिसके चलते उन्हें कई मैच खेलने का मौका दिया गया। बता दें कि ऋद्धिमान साहा पिछले 3 साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। 40 साल के साह ने भारतीय टीम के लिए 2021 में अपना आखिरी मुकाबला खेला था।

जानें ऋद्धिमान साहा का क्रिकेट करियर कैसा रहा

वहीं ऋद्धिमान साहा के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो यह बेहद शानदार रहा। उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले। जिसमें उन्होंने 29.43 की औसत से 1353 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 जबरदस्त अर्धशतक भी लगाए। वहीं उनका आईपीएल करियर भी शानदार रहा। ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल में 170 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 2934 रन बनाए। उन्होंने आईपीएल में 13 शतक और 1 अर्धशतक लगाया। उन्होंने 2014 के फाइनल मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था।

आईपीएल 2025 में नजर नहीं आएंगे?

वहीं डोमेस्टिक करियर की बात की जाए तो ऋद्धिमान साहा ने बंगाल की ओर से क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने 138 मैच खेले जिसमें ऋद्धिमान साहा ने 7013 रन बनाए। उन्होंने 43 अर्धशतक और 14 शानदार शतक लगाए। वहीं सन्यास का एलान होने के बाद उनके नाम की चर्चा सभी दूर होने लगी। जानकारी के मुताबिक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास के चलते अब ऋद्धिमान साहा आईपीएल 2025 में भी नजर नहीं आएंगे। दरअसल उन्होंने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भी अपने नाम को आगे नहीं बढ़ाया है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News