टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। लंबे समय के बाद Apple iPhone 14 का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। बुधवार को यानि आज 10:30 बजे रात (IST) को कई डिवाइस लॉन्च होने जा रहे हैं। इस लिस्ट में आईफोन 14 सीरीज शामिल है। Apple iPhone 14 Launch Event 2022 में आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो, आईफोन 14 Plus और iPhone 14 Pro मैक्स भी शामिल है। साथ ही आज ईवेंट में एप्पल Watch series 8, Watch series 8 Pro, Watch SE 2 और Airpods Pro लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा ipad 10th जनरेशन भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
यह भी पढ़े… Royal Enfield जल्द करेगा बड़ा धमाका, लॉन्च करेगा अपनी 5 नई Motorcycle, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
यदि आपको भी इन डिवाइस का इंतजार है और आप भी एप्पल के इस खास कार्यक्रम (Apple Event 2022) का हिस्सा बनना चाहते हैं तो इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। बता दें की ब्राजील में बिना चार्जर के आईफोन की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है। आप यूट्यूब, एप्पल टीवी और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर Apple iPhone 14 लॉन्च ईवेंट को देख सकते हैं। आइए जानें आप कैसे इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
- आप एप्पल के वेबसाईट पर इस ईवेंट को देख सकते हैं। इसके लिए आपको यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा-https://www.apple.com/apple-events/
- यदि आप यूट्यूब के जरिए Apple iPhone 14 लॉन्च ईवेंट को देखना चाहते हैं तो यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करें-https://www.youtube.com/watch?v=ux6zXguiqxM
- आप Apple टीवी पर भी Apple iPhone 14 लॉन्च ईवेंट को देख सकते हैं। आपको ऐप पर एक अलग सा सेक्शन दिखेगा, जिसपर क्लिक करके आप इस ईवेंट को देख सकते हैं।