MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

Apple ने 100 देशों में iPhone यूजर्स को भेजा अलर्ट, मर्सिनरी स्पायवेयर अटैक का खतरा!

Written by:Ronak Namdev
Published:
Apple ने 1 मई को 100 देशों में iPhone यूजर्स को मर्सिनरी स्पायवेयर अटैक की चेतावनी दी। पत्रकारों और एक्टिविस्ट्स को टारगेट करने वाले इस खतरे से कैसे बचें, जानें डिटेल्स।
Apple ने 100 देशों में iPhone यूजर्स को भेजा अलर्ट, मर्सिनरी स्पायवेयर अटैक का खतरा!

1 मई को Apple ने 100 देशों में iPhone यूजर्स को एक अलर्ट मैसेज भेजा। कंपनी ने चेतावनी दी कि यूजर्स मर्सिनरी स्पायवेयर अटैक का शिकार हो सकते हैं। ये अलर्ट खासकर पत्रकारों, एक्टिविस्ट्स, पॉलिटिशियन्स और डिप्लोमैट्स को भेजा गया।

Apple ने अपने नोटिफिकेशन में कहा, “हमने डिटेक्ट किया कि आपके iPhone पर मर्सिनरी स्पायवेयर अटैक हो रहा है। ये अटैक आपको आपकी पहचान या काम की वजह से टारगेट कर रहा है।” कंपनी ने यूजर्स से इसे गंभीरता से लेने को कहा। ये पहली बार नहीं है, जब एप्पल ने ऐसा अलर्ट जारी किया है। 2021 से अब तक 150 से ज्यादा देशों में यूजर्स को इस तरह के नोटिफिकेशन्स भेजे जा चुके हैं। भारत में भी कई यूजर्स को ये अलर्ट मिला, जिसमें कुछ पत्रकार शामिल हैं।

मर्सिनरी स्पायवेयर अटैक क्या है?

मर्सिनरी स्पायवेयर अटैक हाई-लेवल साइबर अटैक है, जो खास लोगों को टारगेट करता है। ये आम स्पैम से अलग है, क्योंकि इसमें हैकर्स डिवाइस को रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं। ये स्पायवेयर डेटा चुराने, कॉल रिकॉर्ड करने और लोकेशन ट्रैक करने में सक्षम है। एप्पल ने कहा कि वो इसकी जांच कर रहा है, लेकिन सटीक डिटेल्स शेयर नहीं कीं। यूजर्स को सलाह दी गई कि वो Access Now की डिजिटल सिक्योरिटी हेल्पलाइन से संपर्क करें।

कैसे बचें और क्या करें?

Apple ने यूजर्स को कई सेफ्टी टिप्स दिए। सबसे पहले, अपने iPhone को लेटेस्ट iOS वर्जन में अपडेट करें। अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें। कुछ सोर्स के मुताबिक, स्पायवेयर अटैक SMS फिशिंग के जरिए फैल रहा है, जो फेक iCloud लॉगिन पेज पर ले जाता है। टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन रखें और पासवर्ड रेगुलरली चेंज करें। अगर आपको अलर्ट मिला है, तो डिवाइस को रीसेट करने से पहले डेटा बैकअप लें। एप्पल ने कहा कि वो इस खतरे को ट्रैक कर रहा है और यूजर्स को लगातार अपडेट देगा। साइबर सिक्योरिटी के बढ़ते खतरों को देखते हुए सतर्क रहना जरूरी है।