Bitchat नाम का नया मैसेजिंग ऐप, जिसे ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने लॉन्च किया है, अब TestFlight पर iOS यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह बिना इंटरनेट या सिम कार्ड के भी काम करता है। Bitchat डिवाइस-टू-डिवाइस Bluetooth नेटवर्क के ज़रिये मैसेज ट्रांसफर करता है, जिससे प्राइवेसी और ऑफलाइन कनेक्टिविटी दोनों सुनिश्चित होते हैं।
यह एक डिसेंट्रलाइज्ड, पियर-टू-पियर मैसेजिंग ऐप है, जो Bluetooth मेष नेटवर्किंग तकनीक से चलता है। इसका मतलब है कि यूज़र बिना मोबाइल डेटा, वाई-फाई या क्लाउड सर्वर के भी एक-दूसरे को मैसेज भेज सकते हैं। ऐप के सभी मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं और डिवाइस से ही हट जाते हैं, जिससे यूज़र की प्राइवेसी पूरी तरह सुरक्षित रहती है। फिलहाल यह ऐप बीटा फॉर्म में iOS TestFlight पर उपलब्ध है और इसका उद्देश्य WhatsApp जैसी इंटरनेट-आधारित सेवाओं को प्राइवेसी के मोर्चे पर चुनौती देना है।
बिना इंटरनेट वाला मैसेजिंग ऐप कैसे काम करता है?
Bitchat की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह Bluetooth के ज़रिये 200–300 मीटर तक एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक मैसेज पहुंचा सकता है। अगर कोई यूज़र आसपास नहीं है, तो मैसेज तब तक डिवाइस में स्टोर रहता है जब तक दूसरा यूज़र उसकी रेंज में नहीं आता। यह स्टोर-एंड-फॉरवर्ड टेक्नोलॉजी पावरफुल है क्योंकि यह ऑफलाइन कनेक्टिविटी की नई परिभाषा देती है। चैटिंग के लिए किसी सर्वर की जरूरत नहीं होती, जिससे डेटा किसी थर्ड पार्टी के पास नहीं जाता। इसी कारण यह ऐप प्रोटेस्ट, आपातकाल या इंटरनेट शटडाउन जैसी स्थिति में बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।
WhatsApp को किस मोर्चे पर देगा टक्कर?
इस एप की खासियत इसकी “इंटरनेट-फ्री” और “प्राइवेसी-केंद्रित” टेक्नोलॉजी है। WhatsApp जहां क्लाउड और नंबर से जुड़ा होता है, वहीं Bitchat किसी भी सर्वर या अकाउंट की जरूरत नहीं रखता। यह ऐप उन लोगों के लिए बेस्ट है जो प्राइवेसी के प्रति सजग हैं या जहां नेटवर्क अवेलेबिलिटी कम होती है। जैक डोर्सी का यह नया स्टार्टअप Bluesky और Damus जैसी डीसेंट्रलाइज्ड सोच को आगे बढ़ाता है, जो डेटा को पूरी तरह यूज़र के कंट्रोल में रखता है। आने वाले समय में इस ऐप में Wi‑Fi Direct जैसे और भी पावरफुल फीचर्स जोड़े जाएंगे।





