बीएसएनएल इस समय अपने 4G नेटवर्क को मजबूत करने में जुटी हुई है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने जून तक देश में 4G नेटवर्क को स्थापित करने की योजना बनाई है। इसके बाद कंपनी का पूरा फोकस 5G नेटवर्क पर रहने वाला है। ऐसे में यह फोन यूजर्स के लिए बेहद खुशखबरी है। लंबे समय से ग्राहक 5G सेवा का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें जल्द ही यह सेवा भी मिल सकती है।
इसे लेकर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि कंपनी इसी साल जून से 4G से 5G में ट्रांजिशन की प्रक्रिया शुरू कर देगी। मई-जून तक कंपनी द्वारा 4G डेप्लॉयमेंट को पूरा कर लिया जाएगा, और इसके बाद कंपनी 5G कनेक्टिविटी पर काम शुरू कर देगी।

जून से 5G पर काम शुरू किया जाएगा
जानकारी के लिए बता दें कि देश में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के 5G नेटवर्क स्थापित हो चुके हैं, जिनमें जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया शामिल हैं। हालांकि, वोडाफोन आइडिया की 5G सेवाएं अभी सिर्फ कुछ चुनिंदा स्थानों पर ही उपलब्ध हैं और देश के सभी कोनों में अभी तक नहीं पहुंची हैं। लेकिन जियो और एयरटेल इस मामले में काफी आगे हैं। दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मनी कंट्रोल से बात करते हुए कहा कि 4G कनेक्टिविटी के लिए एक लाख साइट की योजना कंपनी द्वारा बनाई गई थी, जिनमें से 89 हजार इंस्टॉल कर दी गई हैं। अब इस समय सिंगल सेल फंक्शन टेस्ट प्रक्रिया की जा रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी कि मई-जून तक इन सभी एक लाख साइट्स को ऑपरेशनल बनाने की योजना है, जिसके बाद जून से 5G पर काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए एडिशनल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड करने होंगे।
अब तक 1.75 करोड़ फर्जी मोबाइल कनेक्शन को बंद किया गया
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि चीन, दक्षिण कोरिया, फिनलैंड और स्वीडन के बाद भारत दुनिया का पांचवां ऐसा देश होगा जिसने 4G टेक्नोलॉजी खुद विकसित की है। इसके अलावा, उन्होंने यह जानकारी दी कि देश में बढ़ रहे साइबर क्राइम को रोकने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, संचार साथी पोर्टल के माध्यम से अब तक 1.75 करोड़ फर्जी मोबाइल कनेक्शन को बंद किया जा चुका है। इसके अलावा, फ्रॉड के मामलों में शामिल 1.5 लाख व्हाट्सएप ग्रुप को भी बंद कर दिया गया है और साइबर अपराधों पर नजर रखने के लिए डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट भी तैयार की गई है।