MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

5 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट देगी iQOO 13 में कंपनी, लांच से पहले जानिए इस फोन की क्या है खासियत!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
iQOO अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO 13 में 5 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट देने जा रही है। इस फोन में चार ओएस अपडेट्स और 5 साल तक का सिक्योरिटी पेच अपडेट शामिल किया गया है। बता दें कि फोन के लांच होने से पहले ही इसके फीचर्स सामने आ गए।
5 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट देगी iQOO 13 में कंपनी, लांच से पहले जानिए इस फोन की क्या है खासियत!

iQOO भारतीय बाजार में एक शानदार स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। यह स्मार्टफोन यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल कंपनी ने ऐलान किया है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ 5 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट देने जा रही है। इस स्मार्टफोन का नाम कंपनी ने iQOO 13 रखा है। वहीं इसके खास फीचर्स को लेकर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में यह फोन खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं अब कंपनी द्वारा इस फोन की लॉन्चिंग डेट का ऐलान भी कर दिया गया है।

दरअसल लंबे समय से इस फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स को बता दें कि iQOO 13 दिसंबर की 3 तारीख को भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रहा है। इस फोन में शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। इसके साथ ही इसमें 5 साल तक का सॉफ्टवेयर अपडेट भी यूजर्स को दिया जाएगा।

iQOO 13 में मिलेगा 5 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट

दरअसल कंपनी ने ऐलान किया है कि, iQOO 13 में 5 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट रहने वाला है। इसमें 4 ओएस अपडेट्स होंगे जबकि 5 साल तक का सिक्योरिटी पेच अपडेट्स भी इसमें शामिल किया गया है। जानकारी के मुताबिक iQOO के इस फोन को लेटेस्ट एंड्राइड ओएस वर्जन एंड्रॉयड 15 आउट ऑफ़ द बॉक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल पिछले चार फोन पर नजर डाली जाए तो कंपनी ने इन फोंस को एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ ही लॉन्च किया था। यदि भारत में इस फोन को एंड्रॉयड 15 के साथ लॉन्च किया जाता है तो इसमें एंड्राइड 19 तक के अपडेट्स शामिल हो सकते हैं।

जानिए इस फोन की खासियत

वहीं इस फोन के शानदार फीचर्स पर नजर डाली जाए तो यह फोन AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में 30 लाख से भी ज्यादा स्कोर कर चुका है। यानी इसका मतलब है कि यह एक जबरदस्त फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाला है। वही iQOO ने इसको गर्म होने से बचाने के लिए 7000mm² VC cooling system दिया है। iQOO का यह फोन ip68+ip69 स्पेसिफिकेशंस के साथ बाजार में आएगा। बता दें कि iQOO VIVO की सब ब्रांड कंपनी है। iQOO इस फोन को स्नैपड्रैगन 8 एलिट चिपसेट के साथ लॉन्च करने जा रही है।