साइबर क्राइम: इन बातों का रखेंगे ध्यान…तो कभी नहीं होंगे शिकार

Cybercrime--Somewhere-you-have-not-been-a-victim

आज हमारा दिन शुरू होता है तकनीक से साथ और खत्म भी उसी से होता है। हमारा मोबाइल एक तरह से हमारे जीवन की फोटोपकॉपी बन गया है। मोबाइल कम्प्यूटर के द्वारा हम न सिर्फ फोन, मैसेज, ईमेल आदि करते हैं बल्कि अब तो बैकिंक, शॉपिंग, व्यावसायिक कार्य से लेकर लगभग हर चीज इन्हीं के माध्यम से होने लगी हैं। ऐसे में अगर हमें साइबर क्राइम के प्रति भी जागरूक रहने की जरूरत है। साइबर क्राइम एक ऐसा अपराध है जिसमें मोबाइल और कंप्यूटर और नेटवर्क शामिल है। किसी भी कंप्यूटर का आपराधिक स्थान पर मिलना या कंप्यूटर से कोई अपराध करना कंप्यूटर अपराध कहलाता है। किसी कि निजी जानकारी को प्राप्त करना और उसका गलत इस्तमाल करना इसके अंतर्गत आता है। किसी की भी निजी जानकारी कंप्यूटर से निकाल लेना या चोरी कर लेना भी साइबर अपराध है।

साइबर क्राइम भी कई प्रकार से किये जाते है जैसे कि जानकारी चोरी करना, जानकारी मिटाना, जानकारी में फेर बदल करना, किसी कि जानकारी को किसी और देना आदि। स्पैम ईमेल, हैकिंग, फिशिंग, वायरस को डालना, किसी की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त करना या किसी पर हर वक़्त नजर रखना भी इसी श्रेणी में आता है। भारत इंटरनेट का सबसे अधिक इस्तेमाल करने वाला दुनिया का तीसरा देश है, ऐसे में हमें इस बारे में पूरी तरह सचेत रहना चाहिए कि आखिर साइबर क्राइम किस तरह से होते हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News