Ghibli Trend ने चैटजीपीटी को हिलाकर रख दिया! ChatGPT Outage की वजह से ये रविवार को 1.5 घंटे तक बंद रहा, और यूजर्स परेशान हो गए। OpenAI के CEO Sam Altman Statement ने कहा, “थोड़ा ब्रेक लो, हमारी टीम को नींद चाहिए।” अब फ्री यूजर्स दिन में सिर्फ 3 इमेज ही बना सकेंगे।
रविवार को Ghibli Trend की वजह से ChatGPT Outage ने दुनियाभर में हंगामा मचा दिया। चैटजीपीटी करीब 1.5 घंटे तक डाउन रहा। भारत में शाम 4 बजे से 5:30 बजे तक यूजर्स इसे एक्सेस नहीं कर पाए। स्टूडियो गिबली स्टाइल में इमेज जनरेट करने का ट्रेंड इतना वायरल हुआ कि सर्वर पर ट्रैफिक बढ़ गया। डाउनडिटेक्टर पर कई शिकायतें दर्ज हुईं। OpenAI ने शाम 4:40 बजे बयान दिया कि वो सर्विस रीस्टोर कर रहे हैं, और 30 मिनट बाद सर्विसेज चालू हो गईं। OpenAI के CEO Sam Altman ने बताया कि सर्वर के GPU “मेल्ट” होने की कगार पर थे, क्योंकि यूजर्स ने स्टूडियो गिबली स्टाइल में इमेज बनाने के लिए चैटजीपीटी का जमकर इस्तेमाल किया।

Ghibli Trend ने क्यों मचाया हंगामा, ChatGPT Outage की वजह?
Ghibli Trend ने ChatGPT Outage की वजह बनकर सबको हैरान कर दिया। स्टूडियो गिबली की एनिमेशन स्टाइल, जो जापानी फिल्मों जैसे ‘स्पिरिटेड अवे’ और ‘माई नेबर टोटोरो’ में दिखती है, ने यूजर्स को दीवाना बना दिया। चैटजीपीटी के GPT-4o अपडेट के जरिए यूजर्स अपनी तस्वीरों को गिबली स्टाइल में बदलने लगे, और ये ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लेकिन इसकी डिमांड इतनी बढ़ी कि OpenAI के सर्वर क्रैश हो गए। कई यूजर्स ने X पर शिकायत की कि वो अपनी डेडलाइन मिस कर गए। OpenAI ने सर्विस बहाल कर दी, लेकिन इस ट्रेंड की डिमांड ने साफ कर दिया कि चैटजीपीटी को बढ़ते लोड को हैंडल करने में दिक्कत हो रही है।
CEO Sam Altman Statement के बाद लगाई गयी नई लिमिट
Sam Altman के Statement के बाद OpenAI ने लगाई नई लिमिट्स। सैम अल्टमैन ने कहा, “कृपया इमेज बनाने में थोड़ा ब्रेक लें, हमारी टीम को नींद चाहिए।” इसके बाद OpenAI ने फ्री यूजर्स के लिए इमेज जनरेशन की लिमिट 3 per day कर दी, और पेड यूजर्स पर भी कुछ रिस्ट्रिक्शन्स लगाए। ChatGPT Outage की वजह से सर्वर पर भारी दबाव पड़ा, और अल्टमैन ने बताया कि GPU “मेल्ट” होने की कगार पर थे।