नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। गूगल ने अपने यूजर्स को एक चेतावनी जारी करते हुए सलाह दी है कि वे क्रोम ब्राउजर में तुरंत एक सुरक्षा अपडेट इंस्टॉल करें। ऐसा उन्हें हैकर्स द्वारा इजेक्ट किए जा रहे खतरनाक बग से बचने के लिए कहा गया है। कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उसने विंडोज, मैक और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर गूगल क्रोम यूजर्स के लिए एक सुरक्षा पैच जारी किया है जो आने वाले दिनों/सप्ताहों में रिलीज हो जाएगा।
गूगल ने एक सुरक्षा अपडेट में कहा कि बग की जानकारीऔर लिंक तक पहुंच प्रतिबंधित हो सकती है, लेकिन उसके लिए यूजर्स को गूगल क्रोम अपडेट करना होगा। उन्होंने कहा, फिलहाल क्रोम में यह बग सक्रीय है। लेटेस्ट सुरक्षा अपडेट को सक्रिय करने के लिए क्रोम यूजर्स को अब अपने ब्राउजर को फिर से लॉन्च करने की आवश्यकता है, जो लेटेस्ट अपडेट गूगल द्वारा 30 अगस्त को क्रोम वर्जन 105 जारी करने के कुछ ही दिनों बाद आया है। कंपनी ने कहा, “हम उन सभी सुरक्षा शोधकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने विकास चक्र के दौरान सुरक्षा बग को स्थिर चैनल तक पहुंचने से रोकने के लिए हमारे साथ काम किया।”
ये भी पढ़े … ‘करो या मरो’ मुकाबले में श्रीलंका से सामना करेगी भारत, अक्षर पटेल को मिल सकता है मौका
बता दें, मौजूदा साल में छठीं बार है, जब कंपनी इस तरह की परेशानी का सामना कर रही है। इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करने वाली भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने भी क्रोम यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की थी। अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर कहा था, “डेस्कटॉप के लिए Google क्रोम में कई कमजोरियों पाई गई है, जिसका उपयोग कर हैकर्स मनमाने कोड बनाकर सिस्टम्स को हैक कर रहे है।”