Google Chrome : वेब ब्राउजर गूगल क्रोम का ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं, वजह है इसके खास फीचर। गूगल क्रोम में आपको कई तरह के फीचर मिलते है जिसका इस्तेमाल आप अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते है। इन्हीं में से एक है प्रीलोड फीचर। कई बार ऐसा होता है कि किसी वेबपेज को लोड करने में ज्यादा समय लग जाता है। ऐसें में प्रीलोड फीचर का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपका समय भी बचेगा।
क्रोम का प्रीलोड फीचर कैसे करता है काम
दरअसल, गूगल क्रोम के प्रीलोडिंग फीचर के बैकग्राउंड में पहले से लोड किए हुए वेबपेज होते हैं। ऐसे में जब आप वेबसाइट के उस वेबपेज के लिए नेविगेट करते हैं तो पेज बनकर तैयार हो जाता है। होता ये है कि आपका गूगल क्रोम आपकी हिस्ट्री और उसके सर्च के हिसाब से ये पहले से ही पता लगा लेता है कि यूजर्स अब कौन से पेज पर जाएगा। इसको इस्तेमाल करने के लिए वो स्मार्ट एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है।
स्मार्टफोन पर प्रीलोडिंग फीचर ऐसे करें ऑन
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड या आईओएस पर क्रोम को ओपन करें।
- फिर आपको इसके सेटिंग में जाना है।
- इसके बाद आपको प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर जाना है।
- वहां पर दिख रहे प्रीलोड पेज पर क्लिक करना है।
- यहां पर आपको स्टैंडर्ड प्रीलोडिंग और एक्सटेंडेड प्रीलोडिंग नाम से दो विकल्प मिलेंगा।
- जिसमें से कोई एक आपको चुन लेना है।
डेस्कटॉप पर भी कर सकते है इसका इस्तेमाल
- डेस्कटॉप पर इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले क्रोम ओपन करना होगा।
- यहां पर आप क्रोम की सेटिंग में जाएं।
- सेटिंग में आपको बाई ओर परफॉर्मेंस पर दिखेगा।
- जहां पर स्पीड सेक्शन के तहत प्रीलोड पेज के टोंगल को क्लिक करना है।