Google Chrome: जानिए क्या है गूगल क्रोम का प्रीलोड फीचर? इस्तेमाल करने के लिए फोन में बदल लें ये सेटिंग

Google Chrome : गूगल क्रोम में कई खास फीचर है जो यूजर्स को पसंद आते है। उन्हीं में से एक है प्रीलोड फीचर, गूगल क्रोम के इस फीचर की मदद से आप बिना क्लिक किए किसी भी वेबसाइट के पेज पर जा सकते है।

Saumya Srivastava
Published on -

Google Chrome : वेब ब्राउजर गूगल क्रोम का ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं, वजह है इसके खास फीचर। गूगल क्रोम में आपको कई तरह के फीचर मिलते है जिसका इस्तेमाल आप अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते है। इन्हीं में से एक है प्रीलोड फीचर। कई बार ऐसा होता है कि किसी वेबपेज को लोड करने में ज्यादा समय लग जाता है। ऐसें में प्रीलोड फीचर का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपका समय भी बचेगा।

क्रोम का प्रीलोड फीचर कैसे करता है काम

दरअसल, गूगल क्रोम के प्रीलोडिंग फीचर के बैकग्राउंड में पहले से लोड किए हुए वेबपेज होते हैं। ऐसे में जब आप वेबसाइट के उस वेबपेज के लिए नेविगेट करते हैं तो पेज बनकर तैयार हो जाता है। होता ये है कि आपका गूगल क्रोम आपकी हिस्ट्री और उसके सर्च के हिसाब से ये पहले से ही पता लगा लेता है कि यूजर्स अब कौन से पेज पर जाएगा। इसको इस्तेमाल करने के लिए वो स्मार्ट एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava