इंडियन एयरफोर्स ने एरियल कॉम्बेट और अपने मिशन पर आधारित जिस मोबाइल वीडियो गेम लॉन्च किया था जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की तरह एक पायलट है। अब गूगल ने अभिनंदन वर्तमान की बहादुरी वाले इस ‘वीडियो गेम इंडियन एयरफोर्स: ए कट अबव’ को बेस्ट गेम्स- 2019 के यूजर्स चॉइस गेम कैटिगरी में नॉमिनेट किया है। एयरफोर्स ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से यूजर्स से अपील की है कि 3डी बेस वीडियो गेम को वोट करें ताकि इसे 2019 का यूजर्स च्वॉइस गेम का खिताब मिल सके।
आपको बता दें कि पूर्व एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने 31 जुलाई को ये गेम लॉन्च किया था। इस गेम के जरिए युवाओं को एयरफोर्स की एक रीयल फील देने के साथ उन्हें वायुसेना जॉइन करने के लिए भी प्रेरित करने की कोशिश की गई है। यह गेम एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद है जिसे 14 साल से ज्यादा उम्र के युवाओं के लिए तैयार किया गया है। इस गेम को अब तक दस लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है और ये युवाओं के बीच बहुत प्रचलित है।