Google photos: फोन में रखे फोटो को छुपाने में मददगार है गूगल फोटोज का नया फीचर

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। स्मार्टफोन से फोटो खींचने और फोटो रखने का शौक हर किसी को होता है। हर कोई अपने बेस्ट मोमेंट, यादें, रिश्तेदारों के पिक गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के फोटो अपने फोन में सेव करके रखता है। (Google photos) हर किसी के फोन में कुछ फोटो ऐसे भी होते हैं जिन्हें वे सभी के साथ शेयर नहीं करना चाहते। लेकिन यदा-कदा कोई न कोई वह फोटो देख लेता है। ऐसे में उन फोटो को हर किसी की नजर से बचा कर रखने के लिए गूगल का नया फीचर आपकी मदद करता है।

यह भी देखें-  SmartPhone: सरकार का बड़ा फैसला, सस्ते होंगे मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम

गूगल फोटोज में वीडियोज या फोटोज को छुपाने के लिए गूगल फोटोज में फोल्डर लॉक की सुविधा उपलब्ध है।आप अपने किसी भी फोटो को एक फोल्डर में डाल कर उसे पासवर्ड से लॉक कर निश्चिंत होकर किसी के हाथ में भी मोबाइल दे सकते हैं।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya