नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। जानीमानी और बड़ी बाइक निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India, HMSI) ने एक बड़ा फैसला लिया है। वो मार्केट से अपनी बाइक के कुछ मॉडल वापस मंगा (Honda Bikes Recalls In India) रही है, कंपनी प्रबंधन को अपने इन मॉडल में एक तकनीकी खराबी का अंदेशा है।
ये बाइक्स मंगाई वापस
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने सीआरएफ 1100 अफ्रीका ट्विन (HONDA CRF1100 Africa Twin), सीबीआर 1000 आरआर – आर फायरब्लेड (HONDA CBR1000RR-R Fireblade)और जीएल 1800 गोल्ड विंग टूर (HONDA GL1800 Gold Wing Tour) को बाजार से वापस मांगने का फैसला लिया है। कंपनी ने 84 यूनिट्स को वापस मंगाया है।

HMSI ने ये बताई वजह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का कहना है कि पीजीएम – एफआई यूनिट में प्रोग्राम ठीक से नहीं डाले जाने की वजह से HONDA को इन बाइक्स के इंजन के चलते चलते बंद हो जाने का अंदेशा है इसलिए ये फैसला लिया है, हालांकि खास बात ये है कि अभी तक ऐसी कोई शिकायत सामने नहीं आई है। बताया गया है कि इन बाइक्स को 2020 से 2022 के बीच बनाया गया है।
फ्री में ठीक करने की घोषणा
ख़बरों के मुताबिक HMSI ने गड़बड़ी को फ्री में ठीक करने की घोषणा की है। कंपनी ने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए 3 सितम्बर यानि आज शनिवार से टॉप डीलर्स के पास इसे ठीक करने की भी घोषणा की है। यदि आपके पास भी इन मॉडल में से किसी मॉडल की बाइक है और उसमें ये परेशानी है तो अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं।