Honor New Tablet: ऑनर एक बार फिर भारतीय बाजारों में एंट्री लेने के लिए तैयार है। स्मार्टफोन के साथ नया टैबलेट भी लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम Honor Pad X9 है। ऑनर पैड एक्स9 को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लिस्ट हो चुका है। अब तक कंपनी ने लॉन्च की तारीख घोषित नहीं की है। संभावनाएं हैं कि इसकी पेशकश सितंबर में होगा। तब तक ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
लॉन्च से पहले Pad X9 के स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके है। हाल ही में इसकी पेशकश ग्लोबल मार्केट में हो चुकी है। इंटरनेट पर कई तस्वीरें भी वायरल हो रही है। कुछ ऐसे फीचर्स हैं, जो टैबलेट को अन्य कंपनियों ने अलग बनाएगा। डिवाइस 11.5 इंच Honor FullView डिस्प्ले, 2k रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। साथ ही इसकी डिजाइन भी काफी खास हो सकती है। कंपनी ने दावा किया है कि टैबलेट यूनीबॉडी एलुमिनीयम अलॉय से निर्मित होगा। साथ में 6 स्पीकर मिलेगा।
86% बॉडी रेशियो को यूजर्स को अच्छा अनुभव दे सकता है। पैड एक्स9 का वजन 499 ग्राम और थिकनेस 6.9mm होगा। डिवाइस को Qualcomm Snapdragon 685 से लैस किया गया है। साथ में 2.8GHz और Adreno 610 GPU सपोर्ट और 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा ऑनर के नए टैबलेट में Honor OS Turbo फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स को 3जीबी एक्सपैंडेबल वर्चुअल रैम मिलेगा। डिवाइस मैजिकOS एंड्रॉयड 13 पर आधारित होगा।
बैक में 5 मेगापिक्सल कैमरा (f/2.2 अपेचर) और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल कैमरा (f/2.2 अपेचर) मिलेगा। डिवाइस में 7,250mAh की बैटरी मिलती है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 13 घंटे तक चल सकता है। इसके अलावा टैबलेट में फ्री ऑनर फ्लिप कोवर और गूगल किड्स स्पेस मिलेगा। कीमत को लेकर अबतक कोई अपडेट नहीं आई है।