भारत नें POCO C61की लॉन्चिंग आज, 10 हजार रुपये से कम में आपको मिलेंगे कई फीचर्स, फ्लिपकार्ट पर होगा लाइव

POCO C61 Launch: POCO का नया स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च हो रहा है। इसकी लाइव लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट पर होगी। इस फोन में कई फीचर ऐसे है जो यूजर को पसंद आने वाले है। अपकमिंग फोन की डिजाइन को Flipkart पर देखा जा सकता है।

Saumya Srivastava
Published on -

POCO C61 Launch: POCO जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। इस फोन का नाम POCO C61 रखा गया है। जिसे आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट को सोशल मीडिया के माध्यम से दिया है। इस फोन में आपको कई फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस फोन की लाइव लॉन्चिंग Flipkart पर आपको देखने को मिलेगी। आइए जानते है फोन से जुड़ी कुछ खास डिटेल्स।

आज लॉन्च होगा POCO C61

भारत में POCO C61 की लॉन्चिंग डेट सामने आ गई है। आज इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि पोको को 26 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस फोन से जुड़ी जानकारी आपको फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट पर मिल जाएगी। बता दें कि इस फोन की लाइव लॉन्चिंग आज 12 बजे आपको फ्लिपकार्ट पर देखने को मिलेगी। यहां पर अपकमिंग POCO C61 फोन की डिजाइन साफतौर पर देखने को मिल रही है।

जबरदस्त है Poco C61 का डिस्प्ले और कैमरा

पोको C61 को जबरदस्त डिस्प्ले मिलने वाला है। फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट के मुताबिक इसे 90Hz HD+ डिस्प्ले मिलने वाला है। वहीं इस फोन में 6GB RAM होगी और यूजर्स बेहतर मल्टीटास्किंग के लिए एक्स्ट्रा 6GB वर्चुअल RAM भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन के कैमरा की बात करें तो पोको C61 में 8-MP का प्राइमरी रियर सेंसर और 0.08 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर लगा है। वहीं कंपनी के मुताबिक फोन के फ्रंट में 5-मेगापिक्सल सेंसर होने की बात कही गई है।

POCO C61 स्पेसिफिकेशन

माइक्रोसाइट ने बताया कि फोन में परफॉर्मेंस के लिए Helio G36 प्रोसेसर लगाया गया है। इसके साथ ही बताया गया है कि इसे 4GB + 64GB और 6GB + 128GB वेरिएंट में पोको लॉन्च करेगी। इस फोन में अभी आपको तीन कलर देखने को मिलेंगे। जिसमें Black, Blue और Green कलर का ऑप्शन रखा गया है। वहीं इसकी शुरूआती कीमत 7,499 और 8,499 रुपये बताई जा रही है।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News