Instagram ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, बढ़ाई गई अवधि, जाने नई अपडेट

Kashish Trivedi
Updated on -

टेक्नॉलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। बहुचर्चित Social Media App Instagram ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। Instagram ने कहा है कि Users 30 सेकंड की जगह पर अब 60 सेकंड का रील (reel) बना सकते हैं ज्ञात हो कि अब तक फेसबुक (facebook) के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (media platform) इंस्टाग्राम ने Users को शॉर्ट फॉर्मेट वीडियो को 30 सेकंड तक reel के लिए अनुमति दी थी। जिसे अब बढ़ाया गया है।

Instagram ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, बढ़ाई गई अवधि, जाने नई अपडेट

होगी App को अपडेट करने की आवश्यकता

नए अपडेट (New Update)  की जानकारी देते हुए Instagram ने कहा कि यूजर्स को 30 सेकंड के शार्ट फॉर्मेट वीडियो (short format video) को 60 सेकंड करने के लिए App के नवीनतम संस्करण (New Update Version) का उपयोग करना होगा। इसके लिए उन्हें अपने App को अपडेट करने की आवश्यकता होगी।

Instagram ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, बढ़ाई गई अवधि, जाने नई अपडेट

Read More: DA-प्रमोशन की मांग पर गरमाया मामला, MP के 70 हजार कर्मचारियों ने दफ्तर में लगाया लॉकडाउन

TikTok को टक्कर देने की तैयारी

बता दे कि सोशल मीडिया मार्केट में इंस्टाग्राम को टक्कर देने वाले सबसे बड़ी प्रतियोगी TikTok 2018 से ही अपने यूजर्स को शॉर्ट फॉर्मेट वीडियो के लिए 1 मिनट तक लंबे वीडियो बनाने की अनुमति प्रदान कर रहे हैं। हालांकि अब इंस्टाग्राम ने भी इस अपडेट को लॉन्च कर दिया है।

Instagram ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, बढ़ाई गई अवधि, जाने नई अपडेट

इंस्टाग्राम ने किए कई नवीनतम अपडेट

Instagram ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह अपने यूजर्स के शॉर्ट फॉर्मेट वीडियो को और समृद्धि और मनोरंजक बनाने के लिए अधिकतम 3 मिनट तक की अवधि तक वीडियो फॉर्मेट बढ़ाने की योजना पर कार्य कर रहा है। चर्चा है कि यूट्यूब शार्ट वीडियो की अवधि भी 1 मिनट तक बढ़ाई जा सकती है। इससे पहले इंस्टाग्राम ने कई नवीनतम अपडेट की घोषणा की थी। जिसमें 16 वर्ष से कम आयु के यूजर्स को अपने खाते को निजी करने के साथ ही साथ यूजर्स के अवांछित संपर्क को कम करने के लिए नई तकनीकी को पेश किया गया था।

Instagram ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, बढ़ाई गई अवधि, जाने नई अपडेट


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News