आईफोन 16 सीरीज के यूजर्स ने कंपनी को एक चौंकाने वाली शिकायत की है। दरअसल, यूजर्स का कहना है कि इस सीरीज के फोन में करंट लगने की समस्या सामने आ रही है। यूजर्स का कहना है कि डिवाइस को जब चार्ज किया जाता है, तो इसका कैमरा बटन करंट छोड़ता है। जानकारी के मुताबिक, इस सीरीज के कई यूजर्स ने कंपनी को इसकी शिकायत की है। दरअसल, यूजर्स एप्पल के कम्युनिटी डिस्कशन पेज पर शिकायत कर रहे हैं।
इस शिकायत बॉक्स में यूजर्स डिवाइस से करंट लगने की बात कह रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, यह शिकायत सिर्फ आईफोन 16 सीरीज के यूजर्स द्वारा ही की जा रही है। इस सीरीज के यूजर्स का कहना है कि फोन का एक्शन बटन और नई कैमरा कंट्रोल बटन चार्जिंग के दौरान करंट छोड़ता है।
यूजर्स ने बताया इसे खतरनाक
दरअसल, एप्पल द्वारा आईफोन 16 में कैमरा बटन दिया गया है। एप्पल ने पहली बार आईफोन में कैमरा बटन दिया है। कई यूजर्स ने इस फोन को खतरनाक बताया है। यूजर्स का कहना है कि एप्पल द्वारा दिए गए कैमरा बटन से नुकसान हो रहा है और उन्हें करंट लगने की दिक्कत आ रही है। यह बेहद डिस्टर्बिंग और दर्दनाक है। कुछ यूजर्स ने इस फोन को भयानक बताया है। वहीं, जानकारी में सामने आया है कि एप्पल की ओरिजिनल एसेसरीज में भी यह दिक्कत का सामना किया जा रहा है। इसकी शिकायत यूजर्स द्वारा कंपनी के कम्युनिटी शिकायत पेज पर की जा रही है।
एप्पल की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया
दरअसल, एक यूजर ने कम्युनिटी शिकायत पेज पर लिखा कि जब करंट लगने की शिकायत मैंने कंपनी को की, तो कंपनी द्वारा मुझे ओरिजिनल एसेसरीज इस्तेमाल करने की सलाह दी गई। लेकिन जब मैंने एप्पल की ओरिजिनल एसेसरीज इस्तेमाल की तो भी मेरा फोन करंट छोड़ रहा था। ऐसे में कंपनी को ऐसी समस्या को सुलझाना चाहिए। दरअसल, एप्पल के सेफ्टी इंफॉर्मेशन पेज पर कंपनी द्वारा ओरिजिनल एसेसरीज का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। कंपनी का कहना है कि आईफोन को आग, करंट और बाकी नुकसान से बचाने के लिए आपको हमेशा एप्पल की ओरिजिनल ऑफिशियल एसेसरीज ही इस्तेमाल करनी चाहिए। हालांकि, अभी तक करंट लगने के मामले में एप्पल की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।