19 फरवरी को एप्पल ने अपने सबसे चर्चित मॉडल iPhone 16 के नए वेरिएंट iPhone 16e को लॉन्च किया। इस फोन का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार था। कंपनी ने इसे ₹59,900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जो कि iPhone 16 की शुरुआती कीमत के बराबर है। पहले उम्मीद की जा रही थी कि इस फोन की कीमत एप्पल थोड़ी कम रखेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसकी कीमत देखकर अब कई लोग निराश हैं।
दरअसल, फोन के लॉन्च होने के बाद यूजर्स द्वारा इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं। लोग उम्मीद लगाए बैठे थे कि यह फोन ₹50,000 से कम की कीमत में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत लगभग ₹60,000 रखी है।

Me reacting to the Apple IPhone 16E pic.twitter.com/ihEMqteJg9
— Flossy Carter (@FlossyCarter) February 19, 2025
कीमत को लेकर बहस छिड़ी
सोशल मीडिया पर इस फोन की कीमत को लेकर बहस छिड़ गई। एक यूजर ने लिखा, “iPhone 16e एक बजट फोन नहीं है,” जबकि एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा, “iPhone 16e की कीमत इतनी ज्यादा इसलिए है क्योंकि इसके साथ एक दर्जन अंडे भी फ्री मिल रहे हैं।” कई अन्य यूजर्स ने भी इस फोन को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने तो एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “मेरे हाथ में जो फोन है, वह पुराना है, लेकिन आज लॉन्च हुए iPhone 16e से बेहतर है। इसे ‘सस्ता’ फोन नहीं कहा जा सकता।” कई लोगों का मानना है कि यदि इस फोन की कीमत कम होती, तो यह एक शानदार विकल्प हो सकता था।
Middle class people trying to buy iPhone 16e 😭pic.twitter.com/ArSa4LG7Ky
— MR⚕️ (@MagicalRashford) February 19, 2025
iPhone 16e के शानदार फीचर्स
अगर इस फोन के फीचर्स पर नजर डालें, तो इसमें 6.1 इंच की OLED स्क्रीन मिलती है। iPhone 16 की तरह ही इसमें A18 चिपसेट दिया गया है और इसमें Apple Intelligence फीचर्स जोड़े गए हैं। iPhone 16e में 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलता है, इसके अलावा एक प्रोग्रामेबल एक्शन बटन भी दिया गया है। भारत में iPhone 16e के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹59,900 रखी गई है, जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत ₹69,900 और 512GB वेरिएंट की कीमत ₹89,900 तय की गई है।