MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

iQOO Z10 5G भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च, 7,300mAh की दमदार बैटरी के साथ कीमत 21,990 रुपये से शुरू

Written by:Ronak Namdev
Published:
iQOO Z10 5G में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट, 120Hz डिस्प्ले और 44W फास्ट चार्जिंग। जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत।
iQOO Z10 5G भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च, 7,300mAh की दमदार बैटरी के साथ  कीमत 21,990 रुपये से शुरू

iQOO ने अपनी Z-सीरीज का नया स्मार्टफोन iQOO Z10 5G भारत में 11 अप्रैल 2025 को लॉन्च कर दिया है। ये फोन मिड-रेंज सेगमेंट में 7,300mAh की दमदार बैटरी, 44W फास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट के साथ आता है। इसकी कीमत 21,990 रुपये से शुरू होती है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की पूरी डिटेल्स।

iQOO Z10 5G को कंपनी ने मिड-रेंज मार्केट में एक पावरफुल ऑप्शन के तौर पर पेश किया है। लॉन्च से पहले इस फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुके थे। 29 मार्च 2025 को iQOO Z10x Geekbench पर स्पॉट हुआ था, जिससे इसके प्रोसेसर की जानकारी सामने आई थी। iQOO Z10 में 6.77-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन ब्राइटनेस 1800 निट्स तक जाती है, जो इसे चमचमाती धुप में भी इस्तेमाल करने के लिए बेहतर बनाती है।

गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए शानदार परफॉर्मेंस

iQOO Z10 5G में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए शानदार परफॉर्मेंस देता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ये 44W फास्ट चार्जिंग के साथ 7,300mAh की बैटरी से लैस है। iQOO का दावा है कि ये फोन 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है। फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का बेस वेरिएंट है, और ये एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है।

कब और कहा से खरीद सकते है??

iQOO Z10 5G की कीमत 21,990 रुपये से शुरू होती है, जो इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,990 रुपये है। ये फोन 11 अप्रैल 2025 को लॉन्च होने के बाद iQOO की ऑफिशियल वेबसाइट (www.iqoo.com) और अमेजन इंडिया से भी खरीद सकते है। लॉन्च ऑफर में HDFC और SBI कार्ड यूजर्स को 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। मार्केट में इसका मुकाबला रियलमी 12 प्रो+ और रेडमी नोट 14 प्रो+ से होगा।