Instagram Vanish Mode: इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए उसमें नए नए फीचर लेकर आती है। इस बार भी कंपनी ने कुछ ऐसा ही फीचर लाया है। इस फीचर की मदद से आप अपने चैट को सुरक्षित रख सकते है। कंपनी ने हाल ही में इंस्टाग्राम के लिए वैनिश मोड फीचर पेश किया है। आइए जानते है क्या कुछ खास है इस फीचर में और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
वैनिश मोड फीचर ऑन इंस्टाग्राम
कंपनी ने हाल ही में आपके चैट को सिक्योर रखने के लिए नया फीचर लेकर आई है। इस नए फीचर का नाम वैनिश मोड है। इस फीचर की मदद से आप अपने चैट को सुरक्षित रख सकते है। ये फीचर यूजर्स के इंस्टाग्राम चैट में एक-दूसरे को भेजे गए मैसेज, फोटो, वीडियो और अन्य कंटेंट को देखने के बाद गायब कर देता है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे।
वैनिश मोड का इस्तेमाल करने के लिए अपनाएं ये स्टेप्स
- सबसे पहले अपने फोन या टैबलेट पर इंस्टाग्राम ओपन करें।
- फिर स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में मैसेज आइकन पर क्लिक करें।
- इसके बाद कोई भी चैट ओपन करें या फिर कोई न्यू चैट ओपन करें।
- उसके बाद स्क्रीन के नीचे से स्वाइप करें और एक-दो सेकंड तक रुक जाएं।
- फिर आपको स्क्रीन पर कन्फर्मेशन मैसेज दिखाई देगा। जहां वैनिश मूड ऑन लिखा होगा।
- वैनिश मूड ऑन होते ही आपके चैट का बैकग्राउंड बदल जाता है।
स्क्रीनशॉट करते ही मिलेगा नोटिफिकेशन
बता दें कि वैनिश मूड ऑन होने पर भी स्क्रीनशॉट और स्क्रीन रिकॉर्डिंग की जा सकती है। लेकिन अगर कोई आपके स्क्रीन की स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग करता है तो आपको तुरंत एक नोटिफिकेशन मिलेगा। इससे आपको पता चल जाएगा कि कोई आपके स्क्रीन की रिकॉर्डिंग कर रहा है। इसके अलावा इंस्टाग्राम यूजर्स गायब होने वाले किसी भी मैसेज को सेव, कॉपी या फॉरवर्ड नहीं कर सकते है।