MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

अच्छी खबर : मोबाइल या कार्ड की जरूरत नहीं, अब कार खुद ब खुद कर देगी सीधे पेमेंट, जानिए कैसे?

Written by:Pooja Khodani
Published:
अच्छी खबर : मोबाइल या कार्ड की जरूरत नहीं, अब कार खुद ब खुद कर देगी सीधे पेमेंट, जानिए कैसे?

Pay By Car Online Payment : ऑनलाइन पेमेंट की दुनिया में लगातार बदलाव हो रहा है, पिछले कुछ सालों में पेमेंट के इतने तरीके बदले हैं कि पेमेंट आसान हुआ है और फास्ट भी। आप मोबाइल फोन के जरिए तो पे कर ही सकते हैं अब कार के जरिए भी पे करना आसान हो गया है। इस पेमेंट के तरीके को पे बाई कार फीचर कहा जाता है, जिसके जरिए आपकी कार ही खुद पेट्रोल डीजर भरवाने और फास्टैग जैसी चीजों का पेमेंट कर देगी।

यहां से हुई फीचर की शुरुआत

यह अनोखी पहल अमेजन और टोनटैग ने ऑफर की है, इसे ही पे बाई कार टेक्नोलॉजी कहा जा सकता है। टोनटैग को इस फीचर के लिए मास्टरकार्ड का सपोर्ट भी मिला हुआ है। इस फीचर के लिए कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम से यूपीआई को भी इंटीग्रेट कर दिया गया है। कार में पेट्रोल या डीजल भराने के लिए पेमेंट करना हो या फिर फास्टैग रिचार्ज के लिए पे करना हो आपकी कार इंफोटेनमेंट सिस्टम से हो जाएगा।

हो चुका है ट्रायल

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, एमजी हेक्टर और भारत पेट्रोलियम ने हाल ही में इसका ट्रायल भी ले लिया है, जो सफल भी रहा। ट्रायल में स्मार्टफोन के बिना भी डिजिटल पेमेंट किया गया और ये सफल रहा, वो भी सीधे कार से। इस तरह कहा जा रहा है कि यह सुविधा डिजिटल पेमेंट का एक नया दौर शुरू करने वाली है, जिसमें स्मार्टफोन का काम सीधे कार से ही संभव होगा।

कैसे काम करता है ये फीचर

मान लीजिए कि आपको कार में पेट्रोल भरवाना है, इसके लिए आप जैसे ही पेट्रोल पंप पर पहुंचेंगे, कार में लगे स्पीकर ही पंप के स्टाफ को बता देगा कि आपकी कार में पेट्रोल या डीजल डलना है। पंप का स्टाफ तय अमाउंट का पेट्रोल भर देता है। आपको बस अपने इंफोटेनमेंट सिस्टम पर अमाउंट तय करना है, उसके बाद पेमेंट हो जाता है। इस तरह आराम से बिना कांटैक्ट के पेमेंट संभव हो जाता है।