टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Infinix अपने नए स्लिम लैपटॉप को लॉन्च करने की तैयारी कर चुका हैं। 15 जून 2022 को Infinix InBook X1 Slim मॉडल को भारत लॉन्च करेगा। इसके तीन कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे। पिछले साल ही कंपनी ने Infinix InBook X1 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 35,000 रुपए से शुरू थी।
अब कंपनी अपने इस सीरीज को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है और इस सीरीज के स्लिम मॉडल को लाने जा रहा है। कंपनी ने अगले हफ्ते इस लैपटॉप को लॉन्च करने की घोषणा भी कर दी है। यह लैपटॉप Infinix InBook X2 का रीब्रांडेड वर्ज़न माना जा रहा है, जो कुछ महीने पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ था। इस लैपटॉप में कई बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध है, जो यूजर्स को लुभा सकता है।
यह भी पढ़े… Moto G82 5G भारत में लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे कई कमाल के फीचर्स, इस दिन होगी सेल शुरू, जाने
हालांकि अब तक कंपनी ने लैपटॉप की कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है की इसकी कीमत टक्कर की हो सकती है। तो वहीं लैपटॉप 14.88 इंच थिकऔर 1.24 किलो भारी होगा। यह भी कहा जा रहा की इसकी कीमत इसके फीचर्स के हिसाब से कम हो सकता है। इसकी पूरी बॉडी मेटल की है और यह हरा, लाल, ब्लू और ग्रे कलर में उपलब्ध होगा। इसकी बैटरी भी बड़ी हो सकती है और टाइप सी पोर्ट होने की संभावना भी है।