Lenovo V15: लेनोवो का यह लैपटॉप है आपके लिए किफायती

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। आज कम्प्यूटर के मामले में लेनोवो कंपनी का नाम कौन नहीं जानता। लेनोवो कंपनी के पास लैपटाॅप्स की एक बड़ी रेंज मौजूद है, फिर चाहे वह बजट-ओरिएंटेड हों या सभी प्रकार के इस्तेमाल के लिए आने वाले मशीन हों। लेनेवो के लेपटाॅप देखने में जितना पतला और लाइटवेट है, उतना ही फ़ंक्शनेबल भी है।

यह भी पढ़ें – Jabalpur News: जमीन में गड़ा हुआ है धन का लालच देकर महिला से लाखों की ठगी

भारत में 2022 में लाॅन्च किये गए लेनोवो की 11वी जनरेसन का लैपटाॅप, लेनोवा कोर i5 11वीं पीढ़ी (8जीबीः256 जीबी) और विंडोज 10 के साथ आया है। इस पर आप अंधेरे में भी काम कर सकेंगे, क्योंकि इसके की-बोर्ड में बैक लाइट है। साथ ही स्टूडेंट और ऑफिस के लिए माइक्रोसाॅफ्ट होम इनबिल्ट है। यह फुल एचडी डिसप्ले(15.6 इंच) 39.62 सेमी के साथ उपलब्ध है।

MP

वहीं बात करें लेनोवो 8 जनरेशन इंटेल कोर i3-8130 ओएस प्रोसेसर, 12 जीबी रैम 15.6 इंच फुल(एचडी) पतला और हल्का लैपटॉप है। यह भी विंडोज 10 के साथ उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 4 मार्च 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

हाल ही में लेनोवो ने गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च किया है लेनोवो द्वारा भारत के अंदर लीजन स्लिम 7 गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किया है। जिसे पिछले साल विश्व बाजार में भी लाॅन्च किया जा चुका है। गेंमिग लैपटॉप में देखा जाए तो यह लैपटॉप काफी स्लिम है। इस लैपटॉप का वजन 2 किलो से कम है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News