Xiaomi Book S कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च, सिर्फ इतनी है टैबलेट की कीमत, जाने

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Xiaomi ने अपने टैबलेट मार्केट को एक्स्पैन्ड करते हुए अपने नए लैपटॉप Xiaomi Book S को लॉन्च कर दिया है। विंडोज़ 11 पर आधारित इस टैबलेट के फीचर्स काफी कमाल के हैं। यह टैबलेट 12.4 इंच एलसीडी डिस्प्ले के आने वाला है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 8cx जेन 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। वहीं Xiaomi Book S के कीमत की बात करें तो भारतीय करेंसी के साथ 57,500 रुपये है।

यह भी पढ़े… फिल्म “शमशेरा” का टीजर आउट, रणबीर कपूर निभाएंगे डकैत का किरदार, जाने कब रिलीज होगी फिल्म

टैबलेट को यूरोप में लॉन्च किया गया है, अब तक भारत में इसके आने की कोई खबर सामने नहीं है। 30 जून से इस टैबलेट की बिक्री होगी। स्पेन, जर्मनी, नायदरलैंड में Xiaomi ऑफिशियल वेबसाईट पर बिक्री होगी। वहीं टैबलेट के अन्य फीचर्स की बात करें तो 1080p का कैमरा फ्रंट में होगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"