एप्पल मार्केट में अपना नया बजट आईफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। मार्केट में जल्द ही Apple iPhone SE 4 की एंट्री हो सकती है। इसमें कई अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं। डिजाइन भी अलग और फ्रेश हो सकता है। इसकी चर्चा लंबे समय से हो रही है। स्पेसिफिकेशन भी लीक हो चुके हैं। अब लॉन्चिंग डेट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
दरअसल, एप्पल के सीईओ टीम कुक ने 19 फरवरी को नया प्रॉडक्ट लॉन्च करने का ऐलान का ऐलान किया है। टीज़र भी जारी किया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह किफायती सीरीज आईफोन एसई 4 है। आधिकारिक घोषणा का अभी भी इंतजार है।
![apple iphone se 4](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/02/mpbreaking31022813.jpg)
कैसा होगा डिजाइन?
लीक की माने तो आईफोन एसई में फ्रंट कैमरा और फेस आईडी सेटअप के लिए एक चौड़ा कट-आउट मिल सकता है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि फ्रंट में डायनैमिक आइलैंड भी मिल सकता है। इसके डमी मॉडल्स को ब्लैक एंड व्हाइट वेरिएन्ट में देखा गया है। यह अन्य रंगों में भी उपलब्ध हो सकता है। वहीं बैक में सिंगल कैमरा लेंस मिलता है।
प्रोसेसर और बैटरी पैक
कहा जा है कि नया आईफोन एप्पल A18 चिपसेट से लैस होगा। 8जीबी रैम मिल सकता है। बता देन कि आईफोन एसई 3 4जीबी रैम और 64जीबी/128जीबी/256जीबी स्टोरेज के साथ आता है। यह एप्पल इंटेलिजेंस से भी लैस हो सकता है। पिछले मॉडल की तुलना में इसमें बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। डिवाइस 3279mAh के साथ आ सकता है।
कैमरा और डिस्प्ले
एप्पल का नया किफायती आईफोन 6.06 इंच LTPS पैनल और 2,532×1,170 रिजॉल्यूशन सुपर रेटिना XDR के साथ आ यकता है। इसमें आईफोन 13 का जैसा डिस्प्ले मिलने की आशंका जताई जा रही है। साथ 60Hz रिफ्रेश रेट और 800 पीक ब्राइटनेस भी मिल सकता है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा और बैक में 48 मेगापिक्सल सेंसर देखा जा सकता है। इसके अलावा एक्शन बटन और IP68 रेटिंग भी मिल सकता है।