लॉन्च से पहले लीक हुए iPhone 18 के फीचर्स, ऐसा होगा कैमरा, यहाँ जानें डिटेल

आईफोन 18 में बड़ा अपडेट मिल सकता है। इसका प्राइमेरी कैमरा वेरिएबल अपर्चर के साथ आ सकता है।

Manisha Kumari Pandey
Published on -
iphone 18

Apple iPhone 18 Features: आईफोन 18 को लॉन्च होने में काफी समय है। एप्पल ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा भी नहीं की है। लेकिन इससे पहले ही डिवाइस से जुड़ी कई जानकारी लीक हो चुकी है। कंपनी अपकमिंग सीरीज में बड़ा बदलाव करने जा रही है। आईफोन 18 मार्केट में नई कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ दस्तक दे सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल पहली बार अपने नए आईफोन में नया वेरिएबल अपर्चर कैमरा जोड़ सकता है। कई एंड्रॉयड फोन में यह सुविधा पहले ही मिल रही है। पिछली लीक के मुताबिक आईफोन 17 में ही ऐसा कैमरा मिलने वाला था। लेकिन एनालिस्ट मिंग ची कुओ के मुताबिक यह आईफोन 18 में मिल सकता है।

क्या है वेरिएबल अपर्चर कैमरा? (iPhone 18 Camera Technology)

अपर्चर कैमरा के जरिए यूजर्स यह तय कर सकते हैं कि फोटो क्लिक करते समय लेंस के अंदर कितनी रोशनी पहुंचेगी। वेरिएबल अपर्चर कैमरा लाइट की उपलब्धता के हिसाब से खुद को एदजस्ट करने में सक्षम होता है। इस कारण फोटो क्लियर आता है। अब तक आए अभी आईफोन फिक्स कैमरा Aperature के साथ आते हैं। जिसमें डेप्थ ऑफ फील्ड पर यूजर्स कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। लाइट भी लिमिटेड होती है। अधिक लाइट में फोटो बर्न और कम लाइट में फैलने की संभावना बढ़ जाती है।

2026 में हो सकती है मार्केट में एंट्री (iPhone 18 Launch Timeline)

हालिया लीक के मुताबिक आईफोन 18 वर्ष 2026 में लॉन्च हो सकता है। यह 2nm चिप से लैस होगा, जो फोन और भी फास्ट बनाने में मदद करेगा। हालांकि यह सुविधा सिर्फ प्रो मॉडल्स में मिलेगी। बेस मॉडल 3nm चिप के साथ ही आएगा।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News