Google Pixel 9: गूगल पिक्सल 9 मार्केट में जल्द ही एंट्री ले सकता है। लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन के फीचर्स और डिजाइन रेंडर लीक हो चुके हैं। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक फोन का कैमरा पिछले पिक्सल मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा बड़ा होगा। डिजाइन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
डिजाइन और कैमरा
स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप एक एलईडी फ़्लैश लाइट के साथ मिल सकता है। पेरीस्कोर टेलीफोटो लेंस भी इसमें शामिल होगा। फ्लैट Edges मिलने की संभावना है। इसकी कॉम्पैक्ट डिजाइन आपको आईफोन 15 की याद दिला सकती है। बता दें कि पिक्सल 8 में डुअल कैमरा मिलता है। फोन फ्लैट फ्रेम के साथ आ सकता है। इसमें 6.1 इंच फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन का साइज़ 152.8×71.9×8.5 बताया जा रहा है। यह पिक्सल 8 से पतला होगा। इसकी थिकनेस 8.5mm डिवाइस के फ्रंट टॉप सेंटर पर हॉल पंच हॉल मिल सकता है, जिसमें सेल्फ़ी कैमरा रहेगा। बता दें कि पिक्सल 9 पहला पहला ऐसा नॉन-प्रो पिक्सल कैमरा होगा जो ट्रिपल कैमरा सेटअप और टेली फोटो लेंस के साथ आएगा।
प्रोसेसर और लॉन्च
अंदाजा लगाया जा रहा है कि डिवाइस Tensor G4 SoC से लैस होगा। यह एंड्रॉयड 15 पर आधारित होगा। स्मार्टफोन को लेकर अधिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पिक्सल 9 सीरीज इस साल अक्टूबर में मार्केट में दस्तक दे सकता है।