टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। बहुत जल्द मार्केट में Honor 80 की एंट्री होने वाली है। हालांकि अब तक कंपनी ने स्मार्टफोन से जुड़ी ऑफिशियल घोषणा नहीं की है, लेकिन इसके फीचर्स और कई जानकारी लीक हो चुकी है। इस लाइनअप में Honor 80, Honor 80 SE, Honor 80 Pro और Honor 80 Pro+ शामिल हो सकता है। इन सभी में से Honor 80 Pro+ सबसे खास डिवाइस है। इस लाइनअप को लेकर नई अपडेट सामने आ चुकी है।
यह भी पढ़े…Diwali Outfits : इस दिवाली कपड़े पहनते समय इन गलतियों को ना करें नज़रअंदाज वरना हो सकती है मां लक्ष्मी नाराज
लीक हुई जानकारी के मुताबिक Honor 80 में मीडियाटेक डायमेनसीटी 1080 SoC मिल सकता है। वहीं इस मॉडल में 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। Honor 80 Pro में Qualcomm Snapdragon 778G SoC प्रोसेसर मिलेगा। इस मॉडल में 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की बात भी कही जा रही है।
यह भी पढ़े…मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी, जबलपुर में छात्रों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़; पढ़ें पूरी खबर
Honor 80 Pro+ का मॉडल खास डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च होगा। लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो Honor 80 Pro+ में Snapdragon 8+ Gen 1 SoC का तगड़ा प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं इसमें 12जीबी रैम 256जीबी/512जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा। अन्य फीचर्स की बात करे तो प्रो प्लस मॉडल में 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। यह भी कहा जा रहा है की Honor 80 Pro+ दुनिया का तीसरा ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें सैमसंग HP1 स्नैपर मिलेगा। अब तक इन स्मार्टफोन्स के कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। Honor 80 Pro+ में 100W की फास्ट चार्जिंग भी मिल सकती है।