आ रहा है ऑनर मैजिक 6, लॉन्च से पहले सामने आए फीचर्स, यूजर्स अपने आँखों से खोल पाएंगे ऐप्स, दमदार प्रोसेसर से होगा लैस

Honor Magic 6 में Apple के डायमैनिक आइलैंड जैसा फीचर्स मिलेगा। साथ ही इसमें ऑन डिवाइस AI भी मिलेगा।

Honor New Smartphone: भारत में ऑनर का कमबैक हो चुका है। ब्रांड इन दिनों कई डिवाइसेस पर काम कर रहा है, जिसमें से एक Honor Magic 6 है। यह ऑनर मैजिक 5 सीरीज का सक्सेसर है। इसके स्पेसिफिकेशन से पर्दा हट चुका हैं। स्मार्टफोन कई खास फीचर्स के साथ दस्तक देगा। वहीं दूसरी तरफ ऑनर मैजिक 6 लाइट को भी गूगल प्ले सपोर्टेड डिवाइस के लिस्ट में देखा गया है।

Snapdragon 8 Gen 3 से होगा लैस

रिपोर्ट के मुताबिक Magic 6 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC से लैस होगा। बता दें कि अब तक केवल शाओमी 14 ही इस चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है। वहीं iQOO 12 सीरीज भी Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आने वाला है। सैमसंग भी जल्द ही इस चिपसेट के साथ अपने डिवाइस की पेशकश कर सकता है।

फीचर्स

ऑनर मैजिक 6 में आई-ट्रैकिंग फीचर मिल सकता है, जिसका नाम “मैजिक कैप्सूल” होगा। यह एक तरह से एप्पल के डायमैनिक आइलैंड फीचर जैसा है। इसके अलावा फों में “Yoyo” नाम का Qualcomm ऑन डिवाइस AI भी मिल सकता है। Magic Capsule फीचर के जरिए यूजर्स फोन के ऐप्स को ऑपरेट कर पाएंगे। इस संबंध में ब्रांड ने एक डेमो वीडियो भी जारी किया है।

कब लॉन्च होगा फोन?

Honor ने अब तक स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। न ही फोन से जुड़े अन्य किसी फीचर की जानकारी सामने आई है। उम्मीद हैं कि नया ऑनर मैजिक 6 अगले साल लॉन्च होगा।