इंडियन मार्केट में जल्द ही Honor X9c एंट्री लेगा। कंपनी ने टीज़र जारी करके लॉन्च का ऐलान कर दिया है। हालांकि अब तक लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई अपडेट नहीं आई है। स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म Amazon पर होगी।
डिवाइस नवंबर 2024 में भी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। भारत में ग्लोबल वर्जन की पेशकश हो सकती है। फीचर्स भी मिलते-जुलते होंगे। इसे फरवरी 2024 में लॉन्च हुए Honor X9b का सक्सेसर बताया जा रहा है। म्यानमार में Honor X9 की कीमत MYR 1499 यानि करीब 28,700 रुपये है।
कैमरा और डिजाइन से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी है। इसमें OIS और OIS सपोर्ट मिल सकता है। बैक में सर्कुलर कैमरा सेटअप टीज़र में देखा जा सकता है। कंपनी ने अब तक फोन के स्पेसिफिकेशन कन्फर्म नहीं किए हैं।
प्रोसेसर, बैटरी और स्टोरेज
प्रोसेसर और फीचर्स की बात करें तो ऑनर X9c स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस होगा। एंड्रॉयड 14 पर आधारित हो सकता है। 12जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज मिल सकता है। 6600mAh की बैटरी के साथ 66W चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है।

डिस्प्ले और कैमरा
स्मार्टफोन 6.78 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 3840 डिमिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। बैक में 108 मेगापिक्सल मेन सेंसर और 5 मेगापिक्सकल अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलेगा। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा रहेगा।





