टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। यदि आप भी iPhone 14 का इंतजार कर रहे हैं तो आपका यह इंतजार बस कुछ महीनों में ही खत्म होने वाला है। हालांकि इस मॉडल की बहुत सारी जानकारी बहुत पहले ही लीक हो चुकी है, लेकिन इसके लॉन्चिंग डेट का इंतजार बहुत लंबे समय से यूजर्स को था। iPhone 14 सीरीज बहुत जल्द 13 सितंबर 2022 को लॉन्च होने वाला है। हालांकि अब तक कंपनी ने ऑफ़िशियली इस बात की घोषणा नहीं की है, लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी भी इस जानकारी से पर्दा उठा सकती है। iPhone 14 सीरीज में चार स्मार्टफोन शामिल iPhone 14 मैक्स, iPhone 14 प्रो, iPhone 14 और iPhone 14 प्रो मैक्स।
यह भी पढ़े… Oppo A97 के कई फीचर्स हुए लीक, सामने आई तस्वीर, जानें जर्मनी में क्यों नहीं होगा यह स्मार्टफोन लॉन्च
अब लॉन्चिंग डेट की बात करें तो iPhone 14 सीरीज को 13 सितंबर को पेश किया जाएगा। 16 सितंबर से इसका प्री-ऑर्डर शुरू और आखिरकार इसकी बिक्री 23 सितंबर 2022 से शुरू होगी। हालांकि iPhone 13 सीरीज भी पिछले साल सितंबर में ही लॉन्च हुआ था। वहीं iPhone 14 प्रो और iPhone 14 प्रो मैक्स काफी खास होने वाला है, इसके फीचर्स iPhone 13 से काफी बेहतर और कमाल के होंगे। प्रो मॉडल में 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप उपलब्ध हो सकता है और साथ ही ए16 चिप भी मिलेगा।
यह भी पढ़े… Xiaomi 12 Lite 5G धुआंधार फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, खरीदने से पहले जान लें स्मार्टफोन से जुड़ी ये बातें
कहा जा रहा है की iPhone 14 और iPhone 14 प्रो 6.1 इंच डिस्प्ले और iPhone 14 प्रो मैक्स 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ मोबाइल मार्केट में एंट्री लेगा। वहीं बैटरी की बात करें तो iPhone 14 प्रो मैक्स में 4325mah की बैटरी iPhone 14 प्रो में 4323mah की बैटरी हो सकती है। वहीं कीमत की बात करें तो इसकी कीमत में इजाफा होगा और पहले के मॉडल से महंगा भी होगा। iPhone 14 मैक्स की कीमत 899 डॉलर हो सकती है। वहीं यह भी कहा जा रहा है की भारत में iPhone 14 सीरीज की कीमत iPhone 13 से 100 डॉलर अधिक होगी और फिलहाल iPhone 13 की कीमत 79,990 रुपये है।