टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। वैसे तो आईफोन के लिए लोगों की बेकरारी कोई नई नहीं हैं, पर अगर एंड्रायड मोबाइल की कीमत में लेटेस्ट आईफोन मिल जाए तो क्या ही कहने। ऐसा ही एक ऑफर इन दोनों एप्पल इंडिया की पार्टनर कंपनी एपट्रॉनिक्स लेकर आई है। एपट्रॉनिक्स इंडिया दे रही है अपने ग्राहकों को ऑफर जिसमे वे मात्र 35000 रुपए देकर आईफोन 13 घर ले जा सकते हैं। न केवल आईफोन बल्कि एप्पल आईपैड और मैकबुक पर भी आप भारी डिस्काउंट लेकर इसे कम कीमतों में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में पुरानी पेंशन लागू होगी या नहीं?
कंपनी के ऑफर के मुताबिक आईफोन 13 का 128 GB वेरिएंट जिसकी वास्तविक कीमत 79,900 रुपय है, इसपर सीधा 11,900 रुपए का डिस्काउंट कंपनी द्वारा दिया जा रहा है। साथ ही अगर आप मोबाइल का पेमेंट ICICI, KOTAK या SBI बैंक के कार्ड से करते हैं तो 6000 रुपए का और डिस्काउंट ले सकते हैं। हालांकि यह डिस्काउंट आपको हाल की हाल नहीं मिलेगा बल्कि आपके कार्ड में अगले तीन महीने के अंदर कैशबैक के रूप में वापस किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – MP Transfer : वन विभाग में बड़े स्तर पर IFS अधिकारियों के तबादले
17900 रुपए के डिस्काउंट के अलावा यदि आपके पास कोई पुराना आईफोन 11 या आईफोन 12 है तो आप स्टोर में जाकर उसे एक्सचेंज भी कर सकते हैं। एक्सचेंज की कीमत मोबाइल की जांच होने के बाद कंपनी द्वारा तय की जाएगी। बता दें एक्सचेंज की अधितम कीमत कंपनी मोबाइल के मॉडल के अनुसार तय करेगी। वैसे यह जरूरी नहीं कि आप अपना पुराना फोन एप्ट्रोनिक स्टोर पर ही एक्सचेंज करें, आप cashify पर जाकर भी उसे उचित दामों पर बेच सकते हैं। पर यह तय है कि यदि आप ऊपर बताए गए तरीके से आईफोन 13 खरीदने जाते हैं तो मात्र 35000रुपए तक आप इसे खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें – MP Budget 2022-23 : स्कूल शिक्षा पर जोर, 27,792 करोड़ का प्रावधान
ध्यान रखने वाली यह है कि यह स्कीम केवल एपट्रोनिक्स के दिल्ली एनसीआर रीजन के लिए लागू है। आप इस ऑफर का ऑनलाइन या किसी अन्य जगह इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। 6.1 इंच की retina xdr OLED display wale iPhone 13 की बात करें तो लेटेस्ट A15 बायोनिक 5nm hexa core processor और 2532×1170 पिक्सल्स के युक्त आईफोन 13 128gb, 256gb और 512gb के वेरिएंट के साथ मार्केट में मौजूद है।