भारत में iQOO का नया स्मार्टफोन लॉन्च, मिल रहें शानदार फीचर्स, मिनटों में होगा 100% चार्ज, पावरफुल प्रोसेसर, इतनी है कीमत 

iQOO 13 भारत में लॉन्च हो चुका है। इसे स्नैपड्रैगन 8 Elite से लैस किया गया है। डिवाइस को दुनिया के फास्ट स्मार्टफोन में से एक बताया जा रहा है। 

Manisha Kumari Pandey
Published on -
iQOO 13 Launched in India

iQOO 13 Launched in India: वीवो के सब-ब्रांड ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम “iQOO 13” है। डिवाइस लंबे समय से सुर्खियों में है। चीन में इसकी बिक्री पहले ही शुरू हो चुकी है। इसकी शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है। ग्राहकों को कई लॉन्च ऑफर्स का लाभ मिलेगा।

iQOO 13 Launched in India

12जीबी+256जीबी वेरिएन्ट की कीमती 54,999 रुपये है। वहीं 16जीबी+512जीबी मॉडल की कीमत 59,999 रुपये है। इसकी खरीददारी करने पर 3 हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। एचडीएफसी और आईसीआईसीआई खाताधारकों को 3000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।

iQOO 13 Launched in India

प्रोसेसर और बैटरी पैक (iQOO New Smartphone)

डिवाइस को Qualcomm Snapdragon 8 Elite से लैस किया गया है। साथ में Adreno 830 जीपीयू भी मिलता है। यह एंड्रॉयड 15 पर आधारित है। कंपनी ने 4+5 साल के अपडेट्स का दावा भी किया है। 6000mAh की बैटरी के साथ 120W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो स्मार्टफोन को 20-30 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है। यूएसबी 3.2 Gen पोर्ट 1 दिया गया है।

iQOO 13 Launched in India

इन फीचर्स को भी जान लें (iQOO 13 Features) 

  • आईक्यूओओ 13 6.82 इंच 2K रिजोल्यूशन BOE Q10 OLED डिस्प्ले के साथ आता है। 144Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स HBM मिलता है।
  • 50 मेगापिक्सल सोनी IMX921 (LYT702) OIS सपोर्ट मेन कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सक सैमसंग JN1 अल्ट्रावाइड और 50 मेगापिक्सल OIS टेलीफोटो रियर कैमरा मिलता है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।
  • स्मार्टफोन IP68+IP69 रेटिंग के साथ आता है। जो इसे पानी और गंदगी से प्रोटेक्ट करता है।
  • वाईफाई 7, 6, 5 और ब्लूटूथ वर्जन 5.4 मिलता है।
  • इसे आईआर ब्लास्टर, एनएफसी, डुअल स्टेरियो स्पीकर्स और OLED सर्कुलर पोलराइज़्ड इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट स्कैनर से लैस किया गया है।

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News