iQOO New Smartphone: 3 दिसंबर को iQOO 13 इंडियन मार्केट में 3 दिसंबर को एंट्री लेने वाला है। वहीं भारत में जल्द ही वीवो का सब-ब्रांड आईक्यूओओ अपना नया स्मार्टफोन “iQOO Neo 10R” लॉन्च कर सकता है। यदि ऐसा होता है तो यह पहली बार होगा जब कंपनी भारत में “R” सफिक्स का फोन लॉन्च करेगी। इससे जुड़ी कई जानकारी भी सामने आ चुकी है।
रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन 8जीबी रैम 128जीबी/256जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। यह भी कहा जा रहा है कि आईक्यूओओ नियो 10आर iQOO Neo 9 चाइनीज वर्जन का रिब्रांडेड वर्जन होगा। यह Snapdragon 8s Elite चिपसेट से लैस हो सकता है।
स्मार्टफोन से जुड़ी अन्य बातें (iQOO Neo 10R Features)
डिवाइस से जुड़ी अन्य जानकारी की बात करें तो इसकी थिकनेस 7.99mm हो सकती है। यह Adreno 750 जीपीयू और क्लॉक स्पीड 3.3GHZ के साथ आ सकता है। इससे जुड़ी अधिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं है। गीकबेंच और अन्य सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए फोन से जुड़ी अन्य बातों का खुलासा हो सकता है। हालांकि कंपनी ने भी हैंडसेट को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
कंपनी के दो नए स्मार्टफोन चीन में लॉन्च (iQOO Neo 10 Series)
iQOO Neo 10 सीरीज घरेलू बाजार चीन में लॉन्च हो चुकी है। बेस मॉडल को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस है। बैक में 50 मेगापिक्सल IMX921 VCS बायोनिक मेन कैमरा और 8 मेगापिक्सक अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। प्रो मॉडल को मीडियाटेक डायमेनसीटी 9400 से लैस किया गया है। यह 50 मेगापिक्सक अल्ट्रा वाइड कैमरे के साथ आता है। इसके अलावा दोनों ही मॉडल में 3डी अल्ट्रासोनिक एफपी स्कैनर, आईआर ब्लास्टर, स्टेरियो स्पीकर्स, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 61mAh बैटरी और 120W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।