Fri, Dec 26, 2025

Itel S23 जल्द होगा भारत में लॉन्च, सामने आए फीचर्स, मिलेगा 16GB रैम, बेहद खास है डिजाइन, 8,000 तक होगी कीमत

Published:
Itel S23 जल्द होगा भारत में लॉन्च, सामने आए फीचर्स, मिलेगा 16GB रैम, बेहद खास है डिजाइन, 8,000 तक होगी कीमत

Upcoming Smartphone: आईटेल भारत में अपना नया अपना नया और बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम itel S23 बताया जा रहा है। अब तक लॉन्च की तारीख निर्धारित नहीं हुई है, लेकिन संभावनाएं है कि डिवाइस जून के दूसरा सप्ताह में भारतीय बाजारों में दस्तक देगा। स्मार्टफोन की कीमत 8,000 रुपये तक बताई जा रही है। हालांकि कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा कंपनी ने नहीं की है।

डिवाइस ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध होगी, इसके दो कलर ऑप्शन उपलब्ध हो सकते हैं। बात की फीचर्स करें तो नए आईटेक एस23 में 8जीबी रैम सपोर्ट के साथ 8जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलेगा। दोनों मिलाकर 16जीबी रैम सपोर्ट डिवाइस में मिलेगा। इसके अलावा इसमें 128जीबी UFS 2.2 स्टोरेज भी मिलेगा।चिपसेट को लेकर कोई भी अपडेट नहीं आई है। हैंडसेट iTel OS 8.6 पर संचालित होगा।

आईटेल का नया स्मार्टफोन 6.6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। बैंक में Dual कैमरा सेटअप मिलेगा , जिसमें 50 मेगापिक्सल में कैमरा सेंसर शामिल है। साथ में 10x Zoom और एचडीआर सपोर्ट मिलेगा। itel S23 में 5,000mAh बैटरी 10W फास्ट चार्जिंग के साथ मिल सकती है। वहीं फोन में कलर चेंजिंग डिजाइन मिल सकती है, जो आपको Vivo V सीरीज की याद दिला सकता है।