New Smartphone: लावा मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। ब्रांड से लॉन्च की डेट घोषित कर दी है। 21 दिसंबर को Lava Storm 5G बाजारों में दस्तक देगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर डिवाइस का लैन्डिंग पेज भी खुल चुका है। कंपनी ने फोन का वीडियो टीज़र भी जारी किया है। जो अपकमिंग डिवाइस की झलक दिखाता है। रिपोर्ट की माने तो यह ब्रांड के मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में से एक होगा। फीचर्स भी सामने आ चुके हैं।
सॉफ्टवेयर, प्रोसेसर और स्टोरेज
लीक हुई जानकारी के मुताबिक लावा स्टॉर्म 5जी Dimensity 6080 SoC चिपसेट से लैस होगा। साथ में 8जीबी रैम मिलेगा। इसके अलावा 8 जीबी वर्चुअल रैम भी मिल सकता है। डिवाइस एंड्रॉयड 13 पर आधारित होगा। ऐसा प्रोसेसर रेडमी नोट 13 और टेकनों पोवा 5 प्रो में भी मिलता है।
कैमरा, कलर वेरिएन्ट और कीमत
टीज़र में स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। साथ में एलईडी फ़्लैश लाइट भी मिलता है। लेफ्ट साइड में पावर बटन और फिंगरप्रिन्ट स्कैनर मिल सकता है। लावा स्टॉर्म 5जी के दो कलर वेरिएन्ट उपलब्ध हो सकते हैं, जिसमें ग्रीन और ब्लैक शामिल हैं। टीज़र में ब्लैक वेरिएन्ट को देखा जा सकता है। वहीं कीमत की बात करें तो हैंडसेट की कीमत 15 हजार रुपये तक हो सकती है।