टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। LeTV Y1 Pro हाल ही में चीन में लॉन्च हो चुका है, जिसकी कीमत भारतीय करेंसी के हिसाब से 6000 रुपए से भी कम है। LeTV को LeEco के नाम से जाना जाता है। सोशल मीडिया पर यह नया स्मार्टफोन काफी चर्चा में है, लोगों का यह कहना है इसकी डिजाइन iPhone 13 जैसी है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है की कोई कंपनी iphone के डिजाइन जैसा जैसा बजट स्मार्टफोन लाई हो, इससे पहले Gionee भी इसकी कोशिश कर चुका है।
स्मार्टफोन का कैमरा iPhone 13 के Replica की तरह है। फ्रंट में नॉच के सेंटर पर एक सेल्फ़ी कैमरा है। इसके तीन स्टोरेज वेरिएन्ट है, जिनकी कीमत भी एक दूसरे से अलग-अलग है। 4GB+64GB की कीमत करीब 5,800 रुपए है, 4GB+128GB की कीमत 8000 रुपए और 4GB+256GB की कीमत 10,500 रुपए है। हालांकि इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है की यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं।
यह भी पढ़े… MP में पेट्रोल-डीजल की कीमत में हुई हल्की बढ़ोतरी! प्रदेश के इस शहर में पेट्रोल सबसे सस्ता, जाने यहाँ
एंड्रॉयड 11 पर आधारित इस स्मार्टफोन में 6.54 इंच एचडी प्लस एलसीडी पैनल उपलब्ध है। यूजर्स को अच्छा अनुभव देने के लिए इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर यूनिसोक T310 Soc प्रोसेसर जोड़ा गया है। LeTV Y1 Pro में डुअल कैमरा सेटअप उपलब्ध है, जिसमें 8 मेगापिक्सल प्लस एआई लेंस शामिल है। साथ ही सेल्फ़ी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है।