आ रहा है Moto E22i, जल्द होगी इस किफायती स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, मिलेंगे कई धांसू फीचर्स, जानें डिटेल्स

Manisha Kumari Pandey
Published on -

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। इस साल मोटोरोला अपने कई स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुका है। हाल ही moto razr 2022, moto G62, moto S30 Pro जैसे दमदार स्मार्टफोन्स कंपनी ने लॉन्च किए हैं। एक बार फिर कंपनी अपने नए स्मार्टफोन की तैयारी में जुट चुका है। बहुत जल्द मोबाइल मार्केट में नए Moto E22i की एंट्री होने वाली है।

आ रहा है Moto E22i, जल्द होगी इस किफायती स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, मिलेंगे कई धांसू फीचर्स, जानें डिटेल्स

बता दें की आखिरी बार E सीरीज का Moto E32 लॉन्च हुआ था। Moto E32 की कीमत काफी कम थी और इसके फीचर्स काफी अच्छे थे। अब एक बार फिर मोटोरोला अपने नए E सीरीज स्मार्टफोन कॉ लॉन्च कर सकता है। इस स्मार्टफोन कॉ प्रसिद्ध सर्टिफिकेशन वेबसाईट FCC और TDRA पर देखा गया है।

यह भी पढ़े… लोन लेने वालों को RBI ने दी राहत, बदल दिए लोन रिकवरी के कई नियम, यहाँ जानें नए नियम

इसका मॉडल नंबर XT2239-19 है और यह Lenovo के अंदर रजिस्टर्ड है। हालांकि कंपनी ने अब तक Moto E22i से जुड़ी कई जानकारी का खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट की माने तो स्मार्टफोन डबल सिम कार्ड स्लॉट के साथ आएगा, क्योंकि लिस्ट में यह दो IMEI नंबर के साथ शामिल किया गया है। वहीं FCC के रिपोर्ट की मानें तो यह स्मार्टफोन LTE कनेक्टिविटी, डुअल बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ के साथ आएगा। मोटोरोला का नया स्मार्टफोन दुनिया के कई बाजारों में उपलब्ध होगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News