आ गया Motorola का नया दमदार स्मार्टफोन, 11, 000 रुपये तक कीमत, मिलेंगे धांसू फीचर्स, यहाँ जानें डीटेल

Manisha Kumari Pandey
Published on -

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। इस साल मोटोरोला की फ्लैगशिप में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों को खून पसंद भी आया। अब कंपनी अब Moto E32 लाइनअप को बढ़ाने की तैयारी कर चुकी है। बहुत जल्द बाजारों में Moto E22s नजर आ सकता है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत की डिटेल्स लीक हो चुकी है। यह कंपनी का प्रीमियम लुकिंग और बजट स्मार्टफोन है। रिपोर्ट्स की माने तो मार्केट में Moto E22s की पेशकश 17 अक्टूबर को सकती है।

यह भी पढ़े…IMD Alert : कई राज्यों में बारिश की चेतावनी, 20 अक्टूबर से साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बदलेगा मौसम, पर्वतों पर बर्फबारी शुरू, जानें पूर्वानुमान

नए लीक में इसके स्पेसिफिकेशन भी सामने आ चुके हैं। Moto E22s में 90Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। साथ ही इसका डिस्प्ले पैनल आईपीएस एलसीडी टेक्नोलॉजी के साथ आ सकता है। हाल ही Moto E22 की यूरोपी मार्केट में लॉन्च किया था, जिसमें मीडियाटेक हेलिओ G37 SoC प्रोसेसर 4जीबी रैम और 64जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ देखा गया था।

यह भी कहा जा रहा है की Moto E22s एंड्रॉयड 12 पर आधारित होगा। 17 अक्टूबर के बाद फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू होगी। बात स्मार्टफोन के डिजाइन की करें तो इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेंसर बायोमेट्रिक ऑथेंटीकेशन के साथ मिलेगा। साथ ही स्मार्टफोन में आईपी5 वेदरप्रूफिंग सर्टिफाइड बॉडी एक प्रीमियम डिजाइन के साथ मिल सकती है।

यह भी पढ़े…OnePlus Nord N300 जल्द लेगा मार्केट में एंट्री, फीचर्स का हुआ खुलासा, जानें कब होगा लॉन्च

Moto E22s में डुअल कैमरा सिस्टम मिल सकता है, जिसमें 16 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है। साथ ही में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल शूटर भी दिया गया है। बैटरी से जुड़ी कोई भी अपडेट अबतक सामने नहीं आई है। वहीं Moto E22 में 4,020mAh की बैटरी 10W चार्जिंग स्पीड के साथ मिलती है। कंपनी ने अब तक इसकी कीमत की जानकारी भी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक Moto E22s की कीमत 11,000 रुपये तक हो सकती है।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News