टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Motorola कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Moto G22 के लॉन्च होने के तारीख की घोषणा कर दी है। इस स्मार्टफोन की खास बात यह की कम दम में काफी अच्छे फीचर्स moto के हैन्ड्सेट में दिया जा रहा है। बीते दिनों Moto G22 यूरोपियन मार्केट में लॉन्च हो चुका है। अब इसकी बारी भारत की है है। यह स्मार्टफोन 13 अप्रैल 2022 को भारत में भी लॉन्च होने वाला है। 4GB+64GB के मॉडल के लिए इसकी कीमत सिर्फ 10,999 रुपए है। इसे फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया जाएगा। कीमत के मुकाबले इसके फीचर्स काफी बेहतरीन है। क्वॉड कैमरा (Quad camera setup) सेटअप, मीडियाटेक हेलिओ G37 performance के साथ इसके अन्य फीचर्स ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम होंगे।
यह भी पढ़े… IBPS Recruitment: इस दिन होगा इंटरव्यू, इन चीजों की होगी जरूरत, जाने यहाँ
50MP+8MP+2MP+2MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रन्ट कैमरा भी उपलब्ध होगा। बता दें कि यह 4G सपोर्टेड स्मार्टफोन होगा। Motorola भारतीय बाजारों में एक प्रसिद्ध ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुका है और लोगों को इसके प्रोडक्ट भी काफी पसंद आते हैं। फीचर्स के साथ इसके दाम ही मिडिल क्लास लोगों को पसंद आ सकते हैं, क्योंकि यह काफी ज्यादा पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन आपके लिए साबित हो सकता है।
डिस्पले (Display)
स्क्रीन साइज- 6.5 इंच
270 ppi
IPS
LCD
रिफ्रेश रेट- 90Hz
कैमरा (camera)
50MP 8 MP 2MP 2MP
LED
16MP फ्रंट कैमरा
स्टोरेज
4GB RAM
64GB ROM
एक्सपेंडेबल मेमोरी- 1TB