Motorola Edge 50 Neo: मोटोरोला भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन पेश करने के लिए तैयार है। कंपनी ने मोटरोला एज 50 नियो की घोषणा कर दी है। 16 सितंबर को फोन अनेक अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च होगा। इससे जुड़ी ढेरों जानकारी कंपनी ने कन्फर्म कर दी है।
मोटरोला का नया स्मार्टफोन चार कलर वेरिएंट उपलब्ध होगा, जिसमें Latte, Grisallite, पॉइनकीयन और नॉटिकल ब्लू शामिल हैं। डिवाइस प्रीमियम वेगन लेदर फिनिश के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि यह भारत की सबसे हल्का आईपी68 एमआईएल 810H मिलिट्री रेट सर्टिफाइड स्मार्टफोन है।
प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर (Motorola Upcoming Smartphone)
डिवाइस को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट से लैस किया गया है। इसमें इसमें एलपीडीडीआर 4X रैम और यूएफएस 2.2 स्टोरेज मिलता है। कंपनी ने स्मार्टफोन में 5 ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और 5 साल पर सिक्योरिटी अपडेट का दावा किया है। यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित है। इसका वजन 179 ग्राम और थिकनेस 8.1mm है।
फीचर्स (Motorola Edge 50 Neo Features)
स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो फोन में कई मोटो AI जेनरेटिंग थीम फीचर्स जोड़े गए हैं। यह AI मैजिक इरेजर, मैजिक एडिटर और मैजिक अनब्लर जैसे फीचर्स के साथ आता है। वाईफाई 6E, ब्लूटूथ वर्जन 5.3 ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स,एनएफसी और इन डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है।
कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले
मोटरोला एज 50 नियो 6.5 इंच 1k रिजोल्यूशन आईटीपीओ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस किया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल सोनीLYT700C मेन कैमरा, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा व्हाइट और 10 मेगापिक्सल 3X टेलिफोटो रियल कैमरा शामिल है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। 4310mAh बैटरी के साथ 68W वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।